नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के चार तीरंदाज अपनी चुनौती पेश करेंगे, जिनमें पेरिस में विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका कुमारी भी शामिल हैं. जो अभी तक इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं.
भारत के कुल 21 तीरंदाजों (13 पुरुष, आठ महिला) ने साल 1988 से 2016 तक ओलंपिक खेलों में भाग लिया है. तीरंदाजी को भारत ही नहीं विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक माना जाता है. ओलंपिक में भी साल 1900 में इस खेल को शामिल कर दिया था. इसके बाद साल 1904, 1908 और 1920 में भी तीरंदाजी ओलंपिक खेलों का हिस्सा रही, लेकिन इसके बाद इसे खेलों से हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें: लोकपाल ने अजहरूद्दीन को HCA अध्यक्ष पद पर बहाल किया
म्युनिख ओलंपिक साल 1972 में 52 साल बाद तीरंदाजी की एकल स्पर्धाओं के जरिए ओलंपिक में वापसी हुई. बाद में इसमें युगल और टीम स्पर्धाएं भी जोड़ी गई. भारत ने पहली बार साल 1988 में सियोल ओलंपिक खेलों में तीरंदाजी में हिस्सा लिया. उसके बाद सिडनी ओलंपिक (2000) को छोड़कर प्रत्येक खेलों में भारतीय तीरंदाजों ने अपना प्रतिनिधित्व पेश किया.
लिम्बा राम, संजीव सिंह और श्याम लाल ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले पहले भारतीय तीरंदाजों में शामिल थे. लिम्बा राम ने बार्सिलोना ओलंपिक 1992 और अटलांटा ओलंपिक साल 1996 में भी भाग लिया था. बार्सिलोना में वह केवल एक अंक से कांस्य पदक से चूक गए थे. एथेन्स ओलंपिक 2004 में पहली बार तीन भारतीय महिला तीरंदाजों डोला बनर्जी, रीना कुमारी और सुमंगला शर्मा ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी: दिल्ली के सुबोध भाटी 200+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, गेल दूसरे नंबर पर
मंगल सिंह चंपिया बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुष एकल के फाइनल्स के दूसरे दौर तक पहुंचे थे. रियो ओलंपिक 2016 में अतनु दास ने पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई थी. महिला एकल में दीपिका कुमारी और लेशराम बोम्बायला देवी नौवें स्थान पर रही थी. टोक्यो ओलंपिक में दीपिका भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र महिला तीरंदाज होंगी. यह उनका तीसरा ओलंपिक होगा.
पिछले दो ओलंपिक खेलों की तरह वह शानदार लय के साथ टोक्यो पहुंचेंगी. दीपिका ने हाल में विश्व कप के तीसरे चरण में व्यक्तिगत रिकर्व, युगल और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे. दीपिका के अलावा भारत के तीन पुरुष रिकर्व तीरंदाज तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव भी अपनी चुनौती पेश करेंगे.
यह भी पढ़ें: बारिश के कारण England-Sri Lanka ODI रद्द
ओलंपिक तीरंदाजी में अब तक दक्षिण कोरिया का दबदबा रहा है. फिर से वह इस खेल में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेगा. दक्षिण कोरिया ने अब ओलंपिक तीरंदाजी में 23 स्वर्ण पदक सहित कुल 39 पदक जीते हैं. उसके बाद अमेरिका (14 स्वर्ण) और बेल्जियम (11 स्वर्ण) का नंबर आता है. बेल्जियम ने अपने सभी पदक 1900 से 1920 के बीच जीते थे.