ETV Bharat / sports

तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले दौर से बाहर

दुनिया के चौथे नंबर के तीरंदाज ब्राडेन ने लगातार पांच परफेक्ट 10 स्कोर किया जिसके बाद अभिषेक वर्मा वापसी नहीं कर सके. उन्हें 142 - 146 से पराजय का सामना करना पड़ा.

Archer Abhishek verma out of world cup final
Archer Abhishek verma out of world cup final
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 12:48 PM IST

यांकटन: भारत के अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले ही दौर में अमेरिका के ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हो गए.

दुनिया के चौथे नंबर के तीरंदाज ब्राडेन ने लगातार पांच परफेक्ट 10 स्कोर किया जिसके बाद वर्मा वापसी नहीं कर सके. उन्हें 142 - 146 से पराजय का सामना करना पड़ा.

एशियाई खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा ने 2015 विश्व कप में रजत पदक जीता था . उन्होंने पेरिस में विश्व कप का तीसरा चरण जीतकर क्वालीफाई किया था.

ये भी पढ़ें- इस प्रतियोगिता में बच्चे दिखा रहे हैं रोप स्किपिंग के गुर, जीतने वाले को विश्व स्तर पर परचम लहराने का मौका

विश्व कप फाइनल 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कांस्य और ज्योति सुरेखा के साथ मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था.

अब सभी की नजरें अतनु दास और दीपिका कुमारी पर लगी होंगी जो शाम को अपने अभियान का आगाज करेंगे. दास पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जबकि दीपिका सात बार विश्व कप फाइनल खेलकर चार रजत और एक कांस्य जीत चुकी हैं.

डोला बनर्जी विश्व कप फाइनल (2007) में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं.

यांकटन: भारत के अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले ही दौर में अमेरिका के ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हो गए.

दुनिया के चौथे नंबर के तीरंदाज ब्राडेन ने लगातार पांच परफेक्ट 10 स्कोर किया जिसके बाद वर्मा वापसी नहीं कर सके. उन्हें 142 - 146 से पराजय का सामना करना पड़ा.

एशियाई खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा ने 2015 विश्व कप में रजत पदक जीता था . उन्होंने पेरिस में विश्व कप का तीसरा चरण जीतकर क्वालीफाई किया था.

ये भी पढ़ें- इस प्रतियोगिता में बच्चे दिखा रहे हैं रोप स्किपिंग के गुर, जीतने वाले को विश्व स्तर पर परचम लहराने का मौका

विश्व कप फाइनल 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कांस्य और ज्योति सुरेखा के साथ मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था.

अब सभी की नजरें अतनु दास और दीपिका कुमारी पर लगी होंगी जो शाम को अपने अभियान का आगाज करेंगे. दास पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जबकि दीपिका सात बार विश्व कप फाइनल खेलकर चार रजत और एक कांस्य जीत चुकी हैं.

डोला बनर्जी विश्व कप फाइनल (2007) में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.