ETV Bharat / sports

'स्नो लेपर्ड' के नाम से प्रसिद्ध अंग रीता शेरपा का हुआ निधन, बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के कई बार एवरेस्ट किया था फतेह - A person who climbed Mount everest without oXygen

नेपाल पर्वतारोहण संघ के सचिव टीकाराम गुरुंग ने कहा, "अंग रीता शेरपा एक महान पर्वतारोही थे जिन्होंने 1983 से 1996 के बीच 10 बार ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. आज (सोमवार) उनका निधन हो गया."

Ang Rita Sherpa, who climbed Everest 10 times without bottled oxygen, dies at 72
Ang Rita Sherpa, who climbed Everest 10 times without bottled oxygen, dies at 72
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:46 AM IST

काठमांडू: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही अंग रीता शेरपा का निधन हो गया.

वो 72 साल के थे. नेपाल के पर्वतारोहण संघ ने ये जानकारी दी. उनका निधन काठमांडू स्थित आवास पर हुआ. वो लीवर की खराबी सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.

Ang Rita Sherpa, who climbed Everest 10 times without bottled oxygen, dies at 72
'स्नो लेपर्ड' के नाम से प्रसिद्ध अंग रीता शेरपा

उन्हें 'स्नो लेपर्ड' के नाम से जाना जाता था.

नेपाल पर्वतारोहण संघ के सचिव टीकाराम गुरुंग ने कहा, "अंग रीता शेरपा एक महान पर्वतारोही थे जिन्होंने 1983 से 1996 के बीच 10 बार ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. आज (सोमवार) उनका निधन हो गया."

इस दिग्गज पर्वतारोही को प्रतिष्ठित 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था.

उन्हें ये सम्मान ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 8,848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज्यादा पर सफलतापूर्वक फतह करने के लिए दिया गया था.

इसके अलावा दिसंबर 1987 में ठंड के मौसम में ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना एवरेस्ट फतह करने वाले पहले व्यक्ति बनने पर भी उन्हें 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' से सम्मानित किया गया था.

काठमांडू: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही अंग रीता शेरपा का निधन हो गया.

वो 72 साल के थे. नेपाल के पर्वतारोहण संघ ने ये जानकारी दी. उनका निधन काठमांडू स्थित आवास पर हुआ. वो लीवर की खराबी सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.

Ang Rita Sherpa, who climbed Everest 10 times without bottled oxygen, dies at 72
'स्नो लेपर्ड' के नाम से प्रसिद्ध अंग रीता शेरपा

उन्हें 'स्नो लेपर्ड' के नाम से जाना जाता था.

नेपाल पर्वतारोहण संघ के सचिव टीकाराम गुरुंग ने कहा, "अंग रीता शेरपा एक महान पर्वतारोही थे जिन्होंने 1983 से 1996 के बीच 10 बार ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. आज (सोमवार) उनका निधन हो गया."

इस दिग्गज पर्वतारोही को प्रतिष्ठित 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था.

उन्हें ये सम्मान ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 8,848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज्यादा पर सफलतापूर्वक फतह करने के लिए दिया गया था.

इसके अलावा दिसंबर 1987 में ठंड के मौसम में ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना एवरेस्ट फतह करने वाले पहले व्यक्ति बनने पर भी उन्हें 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' से सम्मानित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.