मेलबर्नः पूर्व विश्व नंबर -1 एंडी मरे (andy murray) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में थानासी कोकिनाकिस (Thanasi Kokkinakis) को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में दूसरे दौर में 4-6, 6-7(4), 7-6(5), 6-3, 7-5 से हरा दिया. मरे ने यह मुकाबला 5 घंटे 45 मिनट में जीता. यह मैच मरे के करियर का सबसे लंबा मैच बन गया. यह पहली बार है जब मरे 2017 के बाद से सीजन के पहले ओपन में तीसरे दौर में पहुंचे हैं. वह अगले दौर में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुट से खेलेंगे, जिन्होंने अमेरिकी वाइल्ड कार्ड ब्रैंडन होल्ट को 4-6, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराने के लिए दो सेट से वापसी की थी.
-
Have you ever seen anything like that?@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/PSIXFMIFcl
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Have you ever seen anything like that?@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/PSIXFMIFcl
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 19, 2023Have you ever seen anything like that?@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/PSIXFMIFcl
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 19, 2023
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे ने इस सप्ताह दूसरी बार अपने फिजिकली स्ट्रेंथ का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले दौर में 4 घंटे और 52 मिनट के पांच सेट के थ्रिलर में मातियो बेरेटिनी को हराया था. 1968 ओपन युग से ग्रैंडस्लैम में 50 जीत हासिल करने वाले एंडी इस साल के पांचवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और स्टीफन एडबर्ग यह उपलब्धी हासिल कर चुके हैं.
मरे ने कहा, 'यह अविश्वसनीय था कि मैं उन्हें (थानासी कोकिनाकिस) हराने में कामयाब रहा. थानासी अच्छा खेल रहे थे. वह अपने फोरहैंड का इस्तेमाल कर रहा था. मुझे नहीं पता कि मैं इससे कैसे निकल पाया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा मैंने बेहतर खेलना शुरू किया'. 26 वर्षीय आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले दो सेटों में 39 विनर्स लगाए. तीसरे सेट में कोकिनाकिस ने दो बार मरे की सर्विस तोड़ी और 5-2 की बढ़त बना ली. दुनिया के 66वें नंबर के खिलाड़ी ने हार्ड-कोर्ट मेजर में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस प्रदर्शन किया और वापसी करते हुए सेट को टाई ब्रेक में पहुंचाया और इसे टाई ब्रेक में जीत लिया.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः Top Goal Scorer After 7 Day : एक क्लिक में जानें किस खिलाड़ी ने किये अब तक सबसे ज्यादा गोल