नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के मेडल विजेताओं में शामिल अमित पंघाल और मनीष कौशिक को शिमला में चार से 10 अक्टूबर तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने की छूट मिली है. पंघाल (52 किग्रा) विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने जबकि कौशिक (63 किग्रा) ने शनिवार को रूस के एकातेरिनबर्ग में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
विश्व चैंपियनशिप से सोमवार को लौटने के बाद पंघाल ने बातचीत के दौरान बताया, 'हम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे.' उन्होंने कहा, 'विश्व चैंपियनशिप के लिए गई टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगी. यह शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट था इसलिए हमें आराम दिया गया है.'
पंघाल की अगुआई में भारत की आठ सदस्यीय टीम ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.