ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी ओलम्पिक क्वालीफायर : अमित पंघल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - इनखमानदाख खारखु

भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने शनिवार को यहां खेले गए ओलम्पिक क्वालीफायर के पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पंघल ओलंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर हैं.

Asian Olympic qualifiers, Amit Panghal
Asian Olympic qualifiers, Amit Panghal
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 5:30 PM IST

अम्मान : ओलम्पिक क्वालीफायर के पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के पहले राउंड में बाई पाने वाले अमित पंघल ने 52 किग्रा के दूसरे दौर में मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु को एक कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी.

मुकाबले में हुई कड़ी टक्कर

Asian Olympic qualifiers, Amit Panghal
मैच का नतीजा

अमित ने पहले राउंड में तेजी दिखाते हुए कई अच्छे पंच लगाए और अपने प्रतिद्वंद्वी पर आक्रमण जारी रखा और उन्होंने पहले राउंड में 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच जोरदार टक्कर हुई.

लेकिन तीसरे और अंतिम राउंड में अमित थोड़े पीछे रह गए और मंगोलियाई मुक्केबाज ने कुछ अच्छे पंच लगाए. इसके बावजूद भारतीय मुक्केबाज ने खुद पर भरोसा रखते हुए जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

विकास कृष्ण ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अमित का 52 किग्रा में खारखु के खिलाफ इससे पहले 1-1 का रिकॉर्ड था और अब उन्होंने मंगोलियाई मुक्केबाज के खिलाफ 2-1 का रिकॉर्ड कायम कर लिया है.

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर : विकास क्वार्टर फाइनल में

इससे पहले भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने शुक्रवार को खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विकास ने दूसरे दौर के मैच में किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामाताली को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.

अम्मान : ओलम्पिक क्वालीफायर के पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के पहले राउंड में बाई पाने वाले अमित पंघल ने 52 किग्रा के दूसरे दौर में मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु को एक कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी.

मुकाबले में हुई कड़ी टक्कर

Asian Olympic qualifiers, Amit Panghal
मैच का नतीजा

अमित ने पहले राउंड में तेजी दिखाते हुए कई अच्छे पंच लगाए और अपने प्रतिद्वंद्वी पर आक्रमण जारी रखा और उन्होंने पहले राउंड में 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच जोरदार टक्कर हुई.

लेकिन तीसरे और अंतिम राउंड में अमित थोड़े पीछे रह गए और मंगोलियाई मुक्केबाज ने कुछ अच्छे पंच लगाए. इसके बावजूद भारतीय मुक्केबाज ने खुद पर भरोसा रखते हुए जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

विकास कृष्ण ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अमित का 52 किग्रा में खारखु के खिलाफ इससे पहले 1-1 का रिकॉर्ड था और अब उन्होंने मंगोलियाई मुक्केबाज के खिलाफ 2-1 का रिकॉर्ड कायम कर लिया है.

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर : विकास क्वार्टर फाइनल में

इससे पहले भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने शुक्रवार को खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विकास ने दूसरे दौर के मैच में किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामाताली को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.