ETV Bharat / sports

अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल बाद मिली हार - australia beat america after 13 years

अमेरिकन बास्केटबॉल टीम को प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है. अमेरिकी टीम को 13 साल बाद किसी मैच में हार मिली है.

wiin
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:49 AM IST

हैदराबाद : अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल और 78 मैचों के बाद किसी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-1 टीम को वर्ल्ड नंबर-11 ऑस्ट्रेलिया ने प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में 98-94 के नजदीकी अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 55 साल के बास्केटबॉल इतिहास में पहली बार अमेरिका को हराया. पैटी मिल्स उनकी जीत के हीरो रहे. एक वक्त उनकी टीम अमेरिका से दस अंक पीछे चल रही थी, लेकिन पैटी ने पहले लगातार 10 पॉइंट स्कोर कर ये अंतर बराबर किया. फिर टीम को लीड भी दिलाई.

देखिए वीडियो

पैटी ने मैच में 30 पॉइंट किए. साथ ही अमेरिका को 2006 के बाद पहली हार मिली. तब ग्रीस ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. अमेरिका को चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था.

अमेरिकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स में सबसे लंबे समय तक अजय रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

मैच के दौरान अमेरिका के खिलाड़ी
मैच के दौरान अमेरिका के खिलाड़ी
इसके बाद अमेरिका ने एफआईबीए अमेरिका-2007, ओलिंपिक-2008, वर्ल्ड कप-2010, ओलिंपिक-2012, वर्ल्ड कप-2014 और ओलिंपिक-2016 में अपनी जीत की लय बरकरार रखी. अमेरिका की 78 मैचों की ये विनिंग स्ट्रीक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के इतिहास की सबसे लंबी है. हालांकि अमेरिका की इन तमाम ऐतिहासिक जीतों के सदस्य रहे स्टार खिलाड़ियों ने इस एक्जिबिशन गेम से आराम लेने का फैसला किया था.

हैदराबाद : अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल और 78 मैचों के बाद किसी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-1 टीम को वर्ल्ड नंबर-11 ऑस्ट्रेलिया ने प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में 98-94 के नजदीकी अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 55 साल के बास्केटबॉल इतिहास में पहली बार अमेरिका को हराया. पैटी मिल्स उनकी जीत के हीरो रहे. एक वक्त उनकी टीम अमेरिका से दस अंक पीछे चल रही थी, लेकिन पैटी ने पहले लगातार 10 पॉइंट स्कोर कर ये अंतर बराबर किया. फिर टीम को लीड भी दिलाई.

देखिए वीडियो

पैटी ने मैच में 30 पॉइंट किए. साथ ही अमेरिका को 2006 के बाद पहली हार मिली. तब ग्रीस ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. अमेरिका को चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था.

अमेरिकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स में सबसे लंबे समय तक अजय रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

मैच के दौरान अमेरिका के खिलाड़ी
मैच के दौरान अमेरिका के खिलाड़ी
इसके बाद अमेरिका ने एफआईबीए अमेरिका-2007, ओलिंपिक-2008, वर्ल्ड कप-2010, ओलिंपिक-2012, वर्ल्ड कप-2014 और ओलिंपिक-2016 में अपनी जीत की लय बरकरार रखी. अमेरिका की 78 मैचों की ये विनिंग स्ट्रीक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के इतिहास की सबसे लंबी है. हालांकि अमेरिका की इन तमाम ऐतिहासिक जीतों के सदस्य रहे स्टार खिलाड़ियों ने इस एक्जिबिशन गेम से आराम लेने का फैसला किया था.
Intro:Body:

अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल बाद मिली हार



 





अमेरिकन बास्केटबॉल टीम को प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है. अमेरिकी टीम को 13 साल बाद हार का किसी मैच में हार मिली है.





हैदराबाद : अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल और 78 मैचों के बाद किसी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-1 टीम को वर्ल्ड नंबर-11 ऑस्ट्रेलिया ने प्री वर्ल्ड कप एक्जिबिशन गेम में 98-94 के नजदीकी अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 55 साल के बास्केटबॉल इतिहास में पहली बार अमेरिका को हराया. पैटी मिल्स उनकी जीत के हीरो रहे. एक वक्त उनकी टीम अमेरिका से दस अंक पीछे चल रही थी, लेकिन पैटी ने पहले लगातार 10 पॉइंट स्कोर कर ये अंतर बराबर किया. फिर टीम को लीड भी दिलाई.



पैटी ने मैच में 30 पॉइंट किए. साथ ही अमेरिका को 2006 के बाद पहली हार मिली. तब ग्रीस ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. अमेरिका को चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था.



अमेरिकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स में सबसे लंबे समय तक अजय रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

इसके बाद अमेरिका ने एफआईबीए अमेरिका-2007, ओलिंपिक-2008, वर्ल्ड कप-2010, ओलिंपिक-2012, वर्ल्ड कप-2014 और ओलिंपिक-2016 में अपनी जीत की लय बरकरार रखी. अमेरिका की 78 मैचों की ये विनिंग स्ट्रीक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के इतिहास की सबसे लंबी है. हालांकि अमेरिका की इन तमाम ऐतिहासिक जीतों के सदस्य रहे स्टार खिलाड़ियों ने इस एक्जिबिशन गेम से आराम लेने का फैसला किया था.




Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 4:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.