बेलग्रेड: भारतीय मुक्केबाज आकाश सांगवान (67 किग्रा) ने एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में तुर्की के फुरकान एडम पर 5-0 की आसान जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया.
मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन फुरकान का अगला मुकाबला जर्मनी के डेनियल क्रोटर से होगा, जिन्हें पहले दौर में बाइ मिली है. सोमवार रात खेले गए मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से एडम पर दबदबा बनाकर एकतरफा जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: Boxing Championship: मंजू रानी और निकहत जरीन सेमीफाइनल में
इससे पहले रोहित मोर (57 किग्रा) ने इक्वाडोर के जीन कैसेडो को 5-0 से हराया था. उनका अगला मुकाबला बोस्निया हर्जेगोविना के एलन राहिमिच से होगा. एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा) और सचिन कुमार (80 किग्रा) को पहले दौर में बाइ मिली है. सचिन 30 अक्टूबर को दूसरे दौर में अमेरिका के रॉबी गोंजालेज, जबकि संजीत 29 अक्टूबर को रूस के आंद्रे स्तोस्की से भिड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: डेविस कप फाइनल्स में अपने देशों की अगुवाई करेंगे जोकोविच और मेदवेदेव
इस चैंपियनशिप में 100 देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. कुछ भार वर्गों में मुक्केबाजों को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे. इनमें भारत के शिव थापा (63.5 किग्रा) भी शामिल हैं, जो पहले मुकाबले में कीनिया के विक्टर ओडियाम्बो न्याडेरा से भिड़ेंगे.