दोहा : युवा भारतीय निशानेबाज एश्वर्य तोमर ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए निशानेबाजी में भारत का ये 13वां कोटा है. रियो में भारत के 12 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था. इस लिहाज से भारत उस संख्या को पार कर चुका है. रियो में हालांकि भारत को एक भी पदक नहीं मिला था.
18 वर्षीय एश्वर्य ने रविवार को यहां 14वें एशियाई चैंपियनशिप में पुरुष की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा हासिल किया. उन्होंने आठ पुरुषों के फाइनल में 449.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता और टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट कोहली, खुद खोला बड़ा राज
कोरिया के किम जोंघयून ने 459.9 के स्कोर के साथ स्वर्ण और चीन के झोंगघाओ झाओ ने 459.1 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया.