चेन्नई : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की तीन में से दूसरी आम बैठक रविवार को गुरुग्राम में होगी. महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी.
चौहान ने कहा, "मद्रास हाईकोर्ट में अध्यक्ष पी. आर. वेंकटरामा द्वारा एआईसीएफ की विशेष बैठक पर स्टे लगाने की अपील की थी. कोर्ट ने हालांकि इस पर स्टे लगाने से मना कर दिया."
चौहान के मुताबिक, बैठक में एजेंडा सूची में शामिल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़े- Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब
दिलचस्प बात ये0 है कि बैठक सरकार द्वारा इसे 28 दिसंबर तक स्थगति करने के आदेश के बाद भी की जा रही है.
कोर्ट ने बैठक पर स्टे लगाने से मना कर दिया है इस बात को स्वीकार करते हुए फिडे जोन 3.7 के अध्यक्ष आर.एम.डोंगरे ने कहा, "कोर्ट ने साथ ही कहा है कि बैठक में जो फैसले लिए जाएंगे वो कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेंगे."
वहीं चौहान ने कहा है कि रविवार को होने वाली बैठक एआईसीएफ की सेंट्रल काउंसिल महासंघ के नियमों के मुताबिक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में बंगाल शतरंज संघ (बीसीए) के मुद्दे पर चर्चा नहीं की जाएगी