बीजिंग: अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के अध्यक्ष गफुर रहीमोव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रहीमोव का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की कार्यकारी की बैठक होने वाली है.
एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, रहीमोव ने संगठित अपराध से संबंध रखने के आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार देर शाम अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं पुष्टि करता हूं कि मेरे खिलाफ आरोपों को गढ़ा गया था और यह राजनीति से प्रेरित और झूठ पर आधारित था. मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी."
रहीमोव ने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने एआईबीए की कार्यकारी समिति को सूचित किया है कि वह एआईबीए के कानून के अनुसार एआईबीए के नए अध्यक्ष चुनने के लिए कदम उठाए."
रहीमोव पिछले साल नवंबर में एआईबीए के अध्यक्ष बने थे. वह एक व्यवसायी हैं और अमेरिकी अधिकारियों ने उन पर संगठित अपराध से संबंध रखने का आरोप लगाया है.