ETV Bharat / sports

ओलंपिक मशाल अप्रैल महीने तक फुकुशिमा में रहेगी - फुकुशिमा

ओलंपिक की वेबसाइट पर आयोजकों के हवाले से लिखा है, "ओलंपिक मशाल वाली लालटेन दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक यहीं रहेगी. इसे काफी कम लोग देख सकेंगे."

tokyo olympic
tokyo olympic
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:00 PM IST

टोक्यो: ओलंपिक फ्लैम बुधवार को फुकुशिमा में एक छोटे से समारोह में अधिकारियों के हवाले कर दी गई.

ओलंपिक फ्लैम
ओलंपिक फ्लैम

टोक्यो ओलंपिक को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में यह मशाल अप्रैल के महीने में फुकुशिमा में ही रहेगी.

ओलंपिक की वेबसाइट पर आयोजकों के हवाले से लिखा है, "ओलंपिक मशाल वाली लालटेन दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक यहीं रहेगी. इसे काफी कम लोग देख सकेंगे."

  • The Olympic flame came to Japan to serve as a beacon of hope to those affected by the earthquake of 2011 but now it will serve as a beacon of hope to us all.

    The flame has now been handed over to Fukushima prefecture until 30 April. https://t.co/psdsNP6zr8

    — #Tokyo2020 (@Tokyo2020) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

121 दिन की मशाल रिले 26 मार्च से जे विलेज से शुरू होनी थी जो 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी से बाहर निकलने वाले जापान का प्रतीक है.

ओलंपिक खेल इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया है.

टोक्यो: ओलंपिक फ्लैम बुधवार को फुकुशिमा में एक छोटे से समारोह में अधिकारियों के हवाले कर दी गई.

ओलंपिक फ्लैम
ओलंपिक फ्लैम

टोक्यो ओलंपिक को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में यह मशाल अप्रैल के महीने में फुकुशिमा में ही रहेगी.

ओलंपिक की वेबसाइट पर आयोजकों के हवाले से लिखा है, "ओलंपिक मशाल वाली लालटेन दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक यहीं रहेगी. इसे काफी कम लोग देख सकेंगे."

  • The Olympic flame came to Japan to serve as a beacon of hope to those affected by the earthquake of 2011 but now it will serve as a beacon of hope to us all.

    The flame has now been handed over to Fukushima prefecture until 30 April. https://t.co/psdsNP6zr8

    — #Tokyo2020 (@Tokyo2020) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

121 दिन की मशाल रिले 26 मार्च से जे विलेज से शुरू होनी थी जो 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी से बाहर निकलने वाले जापान का प्रतीक है.

ओलंपिक खेल इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.