नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए नामांकित किया है.
नीरज ने 2016 में विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
-
https://t.co/rOaFnRcmTQ pic.twitter.com/qJJAh1cL1t
— Athletics Federation of India (@afiindia) June 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">https://t.co/rOaFnRcmTQ pic.twitter.com/qJJAh1cL1t
— Athletics Federation of India (@afiindia) June 3, 2020https://t.co/rOaFnRcmTQ pic.twitter.com/qJJAh1cL1t
— Athletics Federation of India (@afiindia) June 3, 2020
एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने एक बयान में कहा, "2018 में वह मारीबाई चानू और पिछली बार बजरंग पुनिया से पीछे रह गए थे लेकिन हमें लगता है कि इस बार वह निश्चित तौर पर इस पुरस्कार को जीतेंगे."
उन्होंने कहा, "भारत के काफी मशहूर खिलाड़ी को 2021 ओलंपिक से पहले यह पुरस्कार मिलना चाहिए जो उन्हें आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा."
अर्जुन अवार्ड के लिए एएफआई ने ट्रिपल जम्पर अर्पिदर सिंह, मिडिल डिस्टेंस धावक मनजीत सिंह, के अलावा दुती चंद तथा पीयू चित्रा का नाम भेजा है.
डिप्टी मुख्य कोच राधाकृष्णनन का नाम एएफआई ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामांकित किया है.
वहीं 1982 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले चक्काफेंक खिलाड़ी रहे कुलदीप सिंह भुल्लर और पूर्व धावक जिंसी फिलिप को धयान चंद अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है.