ओकाला (फ्लोरिडा) : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने ड्राइव ऑन चैम्पियनशिप के चौथे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 23वें स्थान पर रही.
अदिति ने 2021 के अपने दूसरे टूर्नामेंट के चारों दौर में 72-73-70-72 का स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर एक अंडर 287 का रहा.
अमेरिका की ऑस्टिन अर्नस्ट (दो अंडर 70) कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ विजेता बनीं. उन्होंने दूसरे स्थान पर रहीं जेनिफर कुपचो (दो ओवर 74) को पांच शॉट के बडे अंतर से पछाड़ा.
इससे पहले भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने पहले दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह एलपीजीए ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में संयुक्त 41वें नंबर पर आ गईं थीं.
अदिति ने दूसरे और 12वें होल में बर्डी बनाई लेकिन इस बीच पांचवें और 18वें होल में बोगी कर बैठी. वह शीर्ष पर काबिज नेली कोर्डा से पांच शॉट पीछे है.
अदिति पिछले सप्ताह गेनब्रिज एलपीजीए में संयुक्त 48वें स्थान पर रही थी.
कोर्डा ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और इस बीच एक भी बोगी नहीं की. यह 2021 में लगातार नौवां दौर है जबकि उन्होंने अंडर पार का स्कोर बनाया. पिछले सप्ताह उन्होंने एलपीजीए में अपना चौथा खिताब जीता था.