हैदराबाद :पूर्व चैंपियन निशानेबाज और बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा, 'बातचीत शुरू करने का यही सही समय है. मुझे लगता है कि हमें एक-एक कदम बढ़ाने की जरूरत है और यूथ गेम्स उस दिशा में पहला कदम होना चाहिए. 2032 में होने वाले खेलों के लिए अभी भी काफी समय है.'
अभिनव बिंद्रा ने एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग को कोर स्पोर्ट के रूप में वापस लाने की जरूरत है. मुझे नहीं पता कि भारतीय खेल अगले 10 साल में कहां पहुंचेगा. शायद हम तब-तक तैयार हो जाएंगे लेकिन उसके लिए शुरूआत अभी से ही करनी होगी. '
राष्ट्रमंडल खेलों में सात पदक जीतने वाले बिंद्रा का मानना है कि अब वक्त आ गया है कि वर्ल्ड बॉडी और राष्ट्रमंडल शूटिंग बॉडी को और मेहनत करने की जरूरत है ताकि वे शूटिंग को राष्ट्रमंडल खेलों में वापस ला सके.