ETV Bharat / sports

दुबई इंड्योरेंस कार्टिग चैम्पियनशिप में आशी हंसपाल ने हासिल किए 2 पोडियम फिनिश - Aashi Hanspal latest news

आशी हंसपाल दुबई के मोटरसिटी में आयोजित वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय हैं.

Aashi Hanspal
Aashi Hanspal
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:56 PM IST

दुबई : मुम्बई की उभरती हुई कार्टिग रेसिंग स्टार आशी हंसपाल ने 24 आवर दुबई इंड्योरेंस कार्टिग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया.

साथ ही आशी ने अपने साथियों के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप में दो पोडियम फिनिश भी किए.

आशी इस सप्ताहांत दुबई के मोटरसिटी में आयोजित वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय हैं.

अर्जुन मंजूनाथ (बैंगलोर), रचित सिंघल (दिल्ली), जेमी (मुंबई), आदित्य स्वामीनाथन (बैंगलोर) और आशी को लेकर बनी अखिल भारतीय टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया और साथ ही नेशंस कप में पहला स्थान हासिल किया.

2019 में एफएमएससीआई द्वारा मोटरस्पोर्ट्स अवार्ड में उत्कृष्ट महिला पुरस्कार के लिए चुनी गई. आशी इस साल की शुरूआत में फ्रांस में एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक 'राइजिंग स्टार्स' में हिस्सा लेने वाली एकमात्र भारतीय लड़की बन गई थीं.

दुबई : मुम्बई की उभरती हुई कार्टिग रेसिंग स्टार आशी हंसपाल ने 24 आवर दुबई इंड्योरेंस कार्टिग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया.

साथ ही आशी ने अपने साथियों के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप में दो पोडियम फिनिश भी किए.

आशी इस सप्ताहांत दुबई के मोटरसिटी में आयोजित वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय हैं.

अर्जुन मंजूनाथ (बैंगलोर), रचित सिंघल (दिल्ली), जेमी (मुंबई), आदित्य स्वामीनाथन (बैंगलोर) और आशी को लेकर बनी अखिल भारतीय टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया और साथ ही नेशंस कप में पहला स्थान हासिल किया.

2019 में एफएमएससीआई द्वारा मोटरस्पोर्ट्स अवार्ड में उत्कृष्ट महिला पुरस्कार के लिए चुनी गई. आशी इस साल की शुरूआत में फ्रांस में एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक 'राइजिंग स्टार्स' में हिस्सा लेने वाली एकमात्र भारतीय लड़की बन गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.