ETV Bharat / sports

तीरंदाज लिम्बा राम की मदद करेगा भारतीय तीरंदाजी संघ - तीरंदाज लिम्बा राम

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कहा है कि वो बीमार चल रहे तीरंदाज लिम्बा राम को मदद मुहैया कराना चाहता है.

archer Limba Ram
archer Limba Ram
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:22 PM IST

नई दिल्ली : एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा कि वो इस मामले में अध्यक्ष अर्जुन मंडा से बातचीत कर रहे हैं और इसके बाद मामले को खेल मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सकता है.

हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे

Limba ram
लिम्बा राम

चंदुरकर ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे आज ही इस बारे में पता चला है और मैं अपने अध्यक्ष से बात कर रहा हूं ताकि हम तुरंत ही उन्हें किसी प्रकार की सहायता प्रदान कर सकें. पिछले एक साल से उनका इलाज भारतीय खेल प्राधिकरण साई में चल रहा है. इसलिए हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे."

48 साल के लिम्बा पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं. मई 2019 में साई ने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था. साई ने साथ ही जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम कॉम्पलेक्स में उनकी पत्नी जेनी के रहने का बंदोबस्त किया गया था. बार्सिलोना ओलंपिक 1992 में कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लिंबा का अब जीबी पंत अस्पताल में इलाज हो रहा हैं.

limba ram
तीरंदाज लिम्बा राम

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. हाल के समय में वह न्यूरोसिस्टसरकोसिस से ग्रसित हैं. कोच के तौर पर भी लिंबा काफी सफल रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण , एक रजत और चार कांस्य पदक जीते.

नई दिल्ली : एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा कि वो इस मामले में अध्यक्ष अर्जुन मंडा से बातचीत कर रहे हैं और इसके बाद मामले को खेल मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सकता है.

हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे

Limba ram
लिम्बा राम

चंदुरकर ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे आज ही इस बारे में पता चला है और मैं अपने अध्यक्ष से बात कर रहा हूं ताकि हम तुरंत ही उन्हें किसी प्रकार की सहायता प्रदान कर सकें. पिछले एक साल से उनका इलाज भारतीय खेल प्राधिकरण साई में चल रहा है. इसलिए हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे."

48 साल के लिम्बा पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं. मई 2019 में साई ने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था. साई ने साथ ही जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम कॉम्पलेक्स में उनकी पत्नी जेनी के रहने का बंदोबस्त किया गया था. बार्सिलोना ओलंपिक 1992 में कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लिंबा का अब जीबी पंत अस्पताल में इलाज हो रहा हैं.

limba ram
तीरंदाज लिम्बा राम

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. हाल के समय में वह न्यूरोसिस्टसरकोसिस से ग्रसित हैं. कोच के तौर पर भी लिंबा काफी सफल रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण , एक रजत और चार कांस्य पदक जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.