कोलकाता : भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने रविवार को कंपाउंड पुरुष और महिला तीरंदाजों के 24 सदस्यीय कोर समूह का चयन किया जो विश्व कप के पहले तीन चरण के चयन ट्रायल में हिस्सा लेगा.
दिल्ली में हुए ट्रायल के बाद इन 24 तीरंदाजों का चयन किया गया.
एएआई ने बयान में कहा, "70 कंपाउंड तीरंदाज ट्रायल के पात्र थे जिसमें पुरुष वर्ग में 695 से अधिक अंक जुटाने वाले 32 खिलाड़ी और महिला वर्ग में 680 से अधिक अंक जुटाने वाली 38 खिलाड़ी शामिल थे."
महिला राष्ट्रीय कुश्ती के पहले दौर में हारी एशियाई चैंपियन दिव्या काकरान
एएआई ने इससे पहले रिकर्व वर्ग में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए आठ पुरुष और आठ महिला निशानेबाजों को चुना.
पुणे के सेना खेल संस्थान में पांच से नौ मार्च तक होने वाले अंतिम चयन ट्रायल के बाद पुरुष और महिला वर्ग में तीन-तीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
रिकर्व पुरुष: अतनु दास, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव, कपिल, जयंत तालुकदार, बी धीरज, यशदीप भोगे और सुखमनी बाबरेकर.
रिकर्व महिला: दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, एल बोम्बायला देवी, कोमलिका बारी, मधु वेदवान, संगीता, रिद्धि बारिया और टिशा संचेती.
कंपाउंड पुरुष: अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, अमन सैनी, प्रवीण कुमार, संगमप्रीत बिस्ला, एमआर भारद्वाज, ऋषभ यादव, मयंक रावत, सुखबीर सिंह, राहुल, अर्जुन कुमार और सी श्रीधर.
कम्पाउंड महिला: वी ज्योति सुरेखा, रागिनी मार्को, रेखा लांडेकर, मुस्कान किरार, प्रिया गुर्जर, स्वाति दुधवाल, तृषा देब, साची ढल्ला, अनुराधा अहिरवार, अक्षिता, अरिषा चौधरी और प्रगति.