ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप फुटबॉल को देखेंगे 5 अरब लोग, 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक चलेगा आयोजन - फीफा विश्व कप फुटबॉल

कतर में 20 नवम्बर से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे.

FIFA World Cup 2022
फीफा विश्व कप फुटबॉल
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:01 PM IST

बाली : कतर में 20 नवम्बर से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे. फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने विश्व कप से पहले एक साक्षात्कार में यह बात कही. बाली में चले रहे जी 20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहे इनफेंटिनो ने वैश्विक नेताओं से आपसी तनाव और संघर्षों को दरकिनार करते हुए विश्व कप फुटबॉल का आनंद लेने का आह्वान किया. विश्व कप कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक होना है.

इनफेंटिनो ने शिन्हुआ से कहा कि, "विश्व कप खुशी और एकता का मौका होना चाहिए. इसे उम्मीद का सन्देश देना चाहिए."

फीफा अध्यक्ष ने कहा कि फुटबॉल महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है जिसकी ग्लोबल जीडीपी सैकड़ों अरब अमेरिकी डॉलर है, यह लाखों नौकरियां पैदा करता है और आर्थिक वृद्धि को बढ़ाता है. इनफेंटिनो को उम्मीद है कि कतर में विश्व कप को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे जो दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा है.

वर्ष 2031 में फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी को लेकर चीन की योजना के बारे में इनफेंटिनो ने कहा, "यह योजना और चीन की फुटबॉल क्लबों और युवा फुटबॉल में सलिंप्तता से क्षेत्रीय असंतुलन का समाधान करने में मदद मिलेगी और यह खेल के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, "चीन फुटबॉल के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. महत्वपूर्ण इवेंट्स की बोली लगाना एक ऐसा तत्व है जिससे चीन में महिला व पुरुष फुटबॉल तरक्की करेगा."

उन्होंने कहा, "फुटबॉल लोगों की भावनाओं को छूता है. इस खेल को लेकर लोगों में जूनून होता है. जब भी आप किसी लड़की या लड़के को फुटबॉल देते हैं, तो वह मुस्कराने लगता है."

आईएएनएस

बाली : कतर में 20 नवम्बर से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे. फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने विश्व कप से पहले एक साक्षात्कार में यह बात कही. बाली में चले रहे जी 20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहे इनफेंटिनो ने वैश्विक नेताओं से आपसी तनाव और संघर्षों को दरकिनार करते हुए विश्व कप फुटबॉल का आनंद लेने का आह्वान किया. विश्व कप कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक होना है.

इनफेंटिनो ने शिन्हुआ से कहा कि, "विश्व कप खुशी और एकता का मौका होना चाहिए. इसे उम्मीद का सन्देश देना चाहिए."

फीफा अध्यक्ष ने कहा कि फुटबॉल महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है जिसकी ग्लोबल जीडीपी सैकड़ों अरब अमेरिकी डॉलर है, यह लाखों नौकरियां पैदा करता है और आर्थिक वृद्धि को बढ़ाता है. इनफेंटिनो को उम्मीद है कि कतर में विश्व कप को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे जो दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा है.

वर्ष 2031 में फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी को लेकर चीन की योजना के बारे में इनफेंटिनो ने कहा, "यह योजना और चीन की फुटबॉल क्लबों और युवा फुटबॉल में सलिंप्तता से क्षेत्रीय असंतुलन का समाधान करने में मदद मिलेगी और यह खेल के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, "चीन फुटबॉल के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. महत्वपूर्ण इवेंट्स की बोली लगाना एक ऐसा तत्व है जिससे चीन में महिला व पुरुष फुटबॉल तरक्की करेगा."

उन्होंने कहा, "फुटबॉल लोगों की भावनाओं को छूता है. इस खेल को लेकर लोगों में जूनून होता है. जब भी आप किसी लड़की या लड़के को फुटबॉल देते हैं, तो वह मुस्कराने लगता है."

आईएएनएस

Last Updated : Nov 16, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.