गोड्डा: 29वीं सब जूनियर नेटबॉल का क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैच आज (रविवार) खेला जाएगा. गोड्डा में आयोजित 29 वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में 24 दिसंबर को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के मैच गांधी मैदान में खेला जाना है. वहीं आज ही सेमी फाइनल मैच भी खेले जाएंगे.
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है. खेल आयोजन समिति की चेयरपर्सन विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा के स्कूली छात्रों और आम लोगों से अपने बच्चों के साथ खेल देखने के लिए लाने की अपील की है, उनका मामने है कि इससे बच्चे खेल के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि खेल देखकर वे इससे आगे खेल प्रति जुड़ाव महसूस करेंगे और आगे बढ़ेंगे. खेल को लेकर खेल प्रतिभागी भी काफी उत्साहित हैं और आखिरी दम लगा रहे हैं.
बालक वर्ग के आज होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच
- हरियाणा बनाम राजस्थान
- कर्नाटक बनाम केरल
- छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड
- तेलंगाना बनाम उत्तर प्रदेश
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच
- हरियाणा बनाम पंजाब
- कर्नाटक बनाम तमिलनाडु
- झारखंड बनाम मणिपुर
- छत्तीसगढ़ बनाम केरल
जितने वाली टीम खेलेगी सेमीफाइनल: झारखंड और हरियाणा के बालक और बालिका वर्ग के बीच सेमीफाइनल भिड़ंत होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत की टीम कर्नाटक और तेलंगाना के साथ छत्तीसगढ़ और केरल का आपस में सेमीफाइनल में आमने सामने हो सकते हैं. झारखंड टीम की कोच मोनालीसा ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम दोनों ही वर्ग सेमीफाइनल खेलेंगी.
ये भी पढ़ें:
29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल के प्री क्वार्टर का रिजल्ट घोषित, सेमीफाइनल 24 को
... और विधायक से लिपट कर रो पड़ीं मणिपुर टीम की कोच! साझा किया अपना दर्द