ETV Bharat / sports

ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाली दुनिया की सबसे वृद्ध महिला बनीं कगावा - Shigeko Kagawa

कगावा दूसरी वृद्ध हैं जिन्होंने इस साल 25 मार्च से शुरू हुए मशाल रिले में हिस्सा लिया है. उनसे पहले 104 वर्षीय शितसुई हाकोएशी ने 28 मार्च को नासुकारासुयामा में इस इवेंट में हिस्सा लिया था.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:39 PM IST

टोक्यो: 109 वर्ष की शिगेको कगावा नारा प्रायद्वीप में टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं. कगावा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने ब्राजील की एडा मेंजेस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में 107 वर्ष की उम्र में रियो ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था.

कगावा दूसरी वृद्ध हैं जिन्होंने इस साल 25 मार्च से शुरू हुए मशाल रिले में हिस्सा लिया है. उनसे पहले 104 वर्षीय शितसुई हाकोएशी ने 28 मार्च को नासुकारासुयामा में इस इवेंट में हिस्सा लिया था.

इस बीच, विश्व रिकॉर्ड अगले महीने टूटना की संभावना है जब दुनिया के सबसे उम्रदराज कैन तनाका ओलंपिक मशाल पकड़ेंगी.

दर्शकों के बिना होगा इंडिया ओपन, मारिन और मोमोता जैसे बड़े सितारे भी होंगे शामिल

तनाका 117 वर्ष की हैं और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे उम्रदराज के रूप में दर्ज है.

टोक्यो: 109 वर्ष की शिगेको कगावा नारा प्रायद्वीप में टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं. कगावा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने ब्राजील की एडा मेंजेस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में 107 वर्ष की उम्र में रियो ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था.

कगावा दूसरी वृद्ध हैं जिन्होंने इस साल 25 मार्च से शुरू हुए मशाल रिले में हिस्सा लिया है. उनसे पहले 104 वर्षीय शितसुई हाकोएशी ने 28 मार्च को नासुकारासुयामा में इस इवेंट में हिस्सा लिया था.

इस बीच, विश्व रिकॉर्ड अगले महीने टूटना की संभावना है जब दुनिया के सबसे उम्रदराज कैन तनाका ओलंपिक मशाल पकड़ेंगी.

दर्शकों के बिना होगा इंडिया ओपन, मारिन और मोमोता जैसे बड़े सितारे भी होंगे शामिल

तनाका 117 वर्ष की हैं और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे उम्रदराज के रूप में दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.