नई दिल्ली: ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर, भुवनेश्वर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया बी और मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी और भोपाल ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेलो इंडिया अंडर-21 महिला हॉकी लीग में अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की.
इसके साथ ही अपनी लगातार तीसरी जीत से ओडिशा नेवल टाटा एचएचपी ग्रुप-ए के शीर्ष पर पहुंच गया, जबकि एमपी अकादमी ने ग्रुप बी के शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. ओडिशा नेवल टाटा एचएचपीसी ने हिम हॉकी अकादमी, विकास नगर (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की, जिसमें आशिमा राउत और मुनमुनि दास ने ग्रुप ए में अपनी टीम की लगातार तीसरी जीत में पांच गोल किए.
यह भी पढ़ें: Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
मध्य प्रदेश अकादमी ने दिल्ली हॉकी के खिलाफ 9-1 से जीत के साथ ग्रुप बी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. भारतीय खेल प्राधिकरण बी ने रोमांचक मुकाबले में खालसा हॉकी अकादमी (अमृतसर) को 3-0 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा. मैच निर्णायक रूप से तब बदल गया, जब वर्तिका रावत ने अंतिम दो क्वॉर्टर में एक-एक गोल किया. बुधवार को इंडिया जूनियर्स के हाथों 0-6 से हार के बाद साई बी की यह दूसरी जीत थी.