हैदराबाद: भारत के लिए रविवार (19 जनवरी) का दिन बेहद खास रहा जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से जीती तो वहीं दूसरी ओर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने भी नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया.
ये नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत थी. साथ ही भारतीय अंडर 19 टीम ने भी अपने पहले विश्वकप मुकाबले में श्रीलंका को 90 रनों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की.
विराट एंड कम्पनी ने ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की शानदार जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेला गया निर्णायक मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीत लिया और इसी के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से कब्जा ली है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने तीन विकेट खो कर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उनकी पार्टनर केएल राहुल आज महज 19 रन बना कर ही आउट हो गए. विराट ने कप्तानी पारी खेली और अय्यर के साथ मिल कर टीम को जीत दिलाई. विराट ने 89 रन और अय्यर ने 44 रन बनाए और मनीष पांडे ने चौके के साथ मैच खत्म किया.
भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त
वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो-लीग के अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने से ऊंची रैंकिंग वाली नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया. भारत ने पहले मैच में भी नीदरलैंड्स को 5-2 से करारी शिकस्त दी थी.
भारत ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए प्रो-लीग के अपने दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-3 नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के दो मैचों से छह अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में शीर्ष पर है.
अंडर-19 विश्वकप में भारत ने दर्ज की पहली जीत
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन मुकाबले में श्रीलंका को 90 रन से शिकस्त दी.
भारत ने हरफनमौला खेला का शानदार नमूना दिखाते हुए पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 297 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 45.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया. स्पिन गेंदबाजों सिद्देश वीर और रवि विश्नोई ने दो-दो विकेट लिए.भारत के लिए गर्ग ने 72 गेंद में दो चौके की मदद से 56 रन बनाए जबकि जायसवाल ने 74 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए. जुरेल थोड़े आक्रामक रहे जिन्होंने 48 गेद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.