ETV Bharat / sports

सविता और रजनी ने काफी मदद की : बिचु देवी - Goalkeeper of the tournament

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर बात करते हुए भारतीय गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने कहा है कि क्योंकि यह बड़ा टूर्नामेंट है, वो ओलंपिक के बारे में सोचकर काफी उत्साहित हैं.

बिचु देवी
बिचु देवी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:23 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम का कहना है कि उनके खेल को लेकर टीम की अन्य गोलकीपर सविता पुनिया और रजनी एतिमारपु ने उनकी काफी सहायता की है.

बिचु देवी 2018 में हुए यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. इसके अलावा उन्हें उसी साल चार देशों के जूनियर महिला टूर्नामेंट में गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

बिचु देवी
बिचु देवी

भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी के लिए रवाना

बिचु देवी ने कहा, "सविता दीदी और रजनी दीदी ने मेरी काफी मदद की है. मैंने इन्हें अपनी दिक्कत के बारे में बताया और इन दोनों ने इसे दूर किया. सविता और रजनी ने मुझे दोस्त की तरह देखा और हमेशा मुझे प्यार दिया. मैं इन दोनों का बहुत सम्मान करती हूं."

उन्होंने कहा, "मैं ओलंपिक के बारे में सोचकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह बड़ा टूर्नामेंट है. मुझे काफी मेहनत करनी है. मैं अपने सीनियर और कोचों के बताए गए सलाह को मानने की कोशिश करती हूं."

बेंगलुरु: भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम का कहना है कि उनके खेल को लेकर टीम की अन्य गोलकीपर सविता पुनिया और रजनी एतिमारपु ने उनकी काफी सहायता की है.

बिचु देवी 2018 में हुए यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. इसके अलावा उन्हें उसी साल चार देशों के जूनियर महिला टूर्नामेंट में गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

बिचु देवी
बिचु देवी

भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी के लिए रवाना

बिचु देवी ने कहा, "सविता दीदी और रजनी दीदी ने मेरी काफी मदद की है. मैंने इन्हें अपनी दिक्कत के बारे में बताया और इन दोनों ने इसे दूर किया. सविता और रजनी ने मुझे दोस्त की तरह देखा और हमेशा मुझे प्यार दिया. मैं इन दोनों का बहुत सम्मान करती हूं."

उन्होंने कहा, "मैं ओलंपिक के बारे में सोचकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह बड़ा टूर्नामेंट है. मुझे काफी मेहनत करनी है. मैं अपने सीनियर और कोचों के बताए गए सलाह को मानने की कोशिश करती हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.