ETV Bharat / sports

SAI अकादमी ने जीता सब-जूनियर महिला अकादमी हॉकी का खिताब - win sub-junior women's academy hockey

शूटआउट में एक समय दोनो टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं लेकिन पूजा साहू ने अपनी टीम को चैंपियनशिप जीतने में मदद करने वाला गोल करते हुए मुकाबले को समाप्त किया.

Sports Authority of India
Sports Authority of India
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:17 PM IST

भुवनेश्वर: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अकादमी ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेस सेंटर को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 5-4 से हराकर पहली सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. दोनों टीमें रेगुलेशन टाइम तक 2-2 से बराबरी पर थी.

साई अकादमी दो मौकों पर पीछे चल रही थी लेकिन बाद में उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. साई अकादमी के लिए सोनम ने 38वें और कीर्ति ने 55वें मिनट में गोल कर किए जबकि मेजबान टाटा हॉकी सेंटर के लिए प्रीत अमन कौर ने 8वें और प्रिया टोप्पो ने 42वें मिनट में गोल किए.

शूटआउट में एक समय दोनो टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं लेकिन पूजा साहू ने अपनी टीम को चैंपियनशिप जीतने में मदद करने वाला गोल करते हुए मुकाबले को समाप्त किया.

अर्जेंटीना और जर्मनी दौरे से खेल को निखारने में मदद मिली : सविता

इससे पहले दिन में, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने राउंड ग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी को 8-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. स्वाति ने विजेता टीम के लिए 28वें, 33वें, 38वें और 57वें मिनट में चार गोल किए जबकि कप्तान भूमीक्षा साहू ने दो गोल किए.

भुवनेश्वर: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अकादमी ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेस सेंटर को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 5-4 से हराकर पहली सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. दोनों टीमें रेगुलेशन टाइम तक 2-2 से बराबरी पर थी.

साई अकादमी दो मौकों पर पीछे चल रही थी लेकिन बाद में उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. साई अकादमी के लिए सोनम ने 38वें और कीर्ति ने 55वें मिनट में गोल कर किए जबकि मेजबान टाटा हॉकी सेंटर के लिए प्रीत अमन कौर ने 8वें और प्रिया टोप्पो ने 42वें मिनट में गोल किए.

शूटआउट में एक समय दोनो टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं लेकिन पूजा साहू ने अपनी टीम को चैंपियनशिप जीतने में मदद करने वाला गोल करते हुए मुकाबले को समाप्त किया.

अर्जेंटीना और जर्मनी दौरे से खेल को निखारने में मदद मिली : सविता

इससे पहले दिन में, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने राउंड ग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी को 8-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. स्वाति ने विजेता टीम के लिए 28वें, 33वें, 38वें और 57वें मिनट में चार गोल किए जबकि कप्तान भूमीक्षा साहू ने दो गोल किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.