कराची: पाकिस्तान की हॉकी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे नावेद आलम का मंगलवार को लाहौर में निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही पता चला था कि वह रक्त कैंसर से पीड़ित हैं. नावेद 47 साल के थे.
विश्व कप 1994 जीतने वाली पाकिस्तान की टीम के अहम सदस्य आलम के कुछ दिन पहले ही रक्त कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था, जब उन्होंने बीमार होने पर अस्पताल में जांच करवाई थी.
यह भी पढ़ें: मैं उनमें से हूं, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं: स्वीटी
परिवार ने घोषणा की, 'बड़े दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि कैंसर से जूझने के बाद नावेद आलम का आज निधन हो गया.'
फुलबैक के रूप में खेलने वाले नावेद की सोमवार को लाहौर में कीमोथेरेपी शुरू हुई थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई.
सिंध सरकार ने अस्पताल को पत्र लिखकर पुष्टि की थी कि वे नावेद के उपचार का पूरा खर्चा उठाएंगे. लेकिन खेल के पूर्व दिग्गजों ने साल 1996 अटलांटा खेलों में खेलने वाले ओलंपियन की मदद के लिए आगे नहीं आने के लिए पाकिस्तान हॉकी महासंघ पर निशाना साधा.
नावेद साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान हॉकी टीम के मैनेजर भी रहे.
पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने साल 2016 में उन्हें निदेशक (विकास एवं घरेलू हॉकी) नियुक्त किया था. लेकिन कई मुद्दों पर उनके बीच टकराव की स्थिति हो गई.
नावेद ने कुछ समय के लिए बांग्लादेश की टीम को भी कोचिंग दी.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: PM मोदी ने कहा- वो दिन दूर नहीं, जब जीतना New India की आदत बन जाएगी
हॉकी महासंघ के सचिव आसिफ बाजवा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह, नावेद और ओलंपियन दानिश कलीम राष्ट्रीय टीम के लिए 10 साल तक खेलते हुए काफी करीब थे.
उन्होंने कहा, आज का दिन बड़ा दुखद है, हमने अपने हॉकी परिवार का एक दिग्गज खो दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके निधन पर शोक जताया.