ETV Bharat / sports

सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में कर्नाटक ने बंगाल को 4-0 से हराया - सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप

सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के पांचवें दिन कर्नाटक ने बंगाल को 4-0 से हरा दिया.

sub-junior hockey
sub-junior hockey
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:56 PM IST

जींद (हरियाणा): कर्नाटक ने लड़कों के सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के पांचवें दिन बंगाल को 4-0 से हरा दिया. यह मुकाबला आज का पूल मैचों में एकमात्र मैच था.

कर्नाटक की ओर से केसु पवन जाधव (29वें मिनट), पवन डीआर (35वें मिनट), हर्षा एचआर (43वें मिनट) और कप्तान धनुष कावेरिअप्पा एमए (46वें) मिनट में गोल किए.

इससे पहले चौथे दिन, अरुणाचल प्रदेश ने बिहार को 1-0, दिल्ली ने हिमाचल को 2-0, महाराष्ट्र ने गुजरात को 16-1 और तमिलनाडु ने केरल को 7-0 से हराया.

झारखंड को 4-3 से हराकर हरियाणा बना 11वीं सब-जूनियर नेशनल वूमन हॉकी चैंपियन

क्वार्टरफाइनल के मुकाबले सोमवार से शुरु होंगे.

जींद (हरियाणा): कर्नाटक ने लड़कों के सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के पांचवें दिन बंगाल को 4-0 से हरा दिया. यह मुकाबला आज का पूल मैचों में एकमात्र मैच था.

कर्नाटक की ओर से केसु पवन जाधव (29वें मिनट), पवन डीआर (35वें मिनट), हर्षा एचआर (43वें मिनट) और कप्तान धनुष कावेरिअप्पा एमए (46वें) मिनट में गोल किए.

इससे पहले चौथे दिन, अरुणाचल प्रदेश ने बिहार को 1-0, दिल्ली ने हिमाचल को 2-0, महाराष्ट्र ने गुजरात को 16-1 और तमिलनाडु ने केरल को 7-0 से हराया.

झारखंड को 4-3 से हराकर हरियाणा बना 11वीं सब-जूनियर नेशनल वूमन हॉकी चैंपियन

क्वार्टरफाइनल के मुकाबले सोमवार से शुरु होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.