ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई - ओलम्पिक

महिला हॉकी टीम ने पहली बार लगातार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

Hockey women team
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:51 AM IST

भुवनेश्वर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक 2020 में क्वालीफाई कर लिया है. हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है. शनिवार को भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में 13वीं रैंक की अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त दी, बावजूद इसके सर्वाधिक गोल के आधार पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.

महिला हॉकी टीम
महिला हॉकी टीम
शुक्रवार को इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अमेरिकी टीम को 5-1 से हराया था, वहीं शनिवार को दूसरे मुकाबले में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन दोनों मैचों के गोल मिलाकर भारत ने अमेरिका को 6-5 से हराया और 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. 0-4 से पीछे चल रहे मेजबान भारत की तरफ से कप्तान रानी रामपाल ने आखिरी समय में टीम के लिए शानदार गोल किया और टीम को ओलंपिक का टिकट दिलाने में सफल रहीं.चौथे क्वार्टर में रानी रामपाल की गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम और अमेरिका का एग्रीगेट स्कोर 6-5 हो गया था.अमेरिका के लिए अमंडा मेगदन ने पांचवें और 28वें, कप्तान केथलीन शर्की ने 14वें और एलीसा पार्कर ने 14वें मिनट में गोल किए. भारत की ओर से कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में निर्णायक और बढ़त लेने वाला गोल किया.

भुवनेश्वर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक 2020 में क्वालीफाई कर लिया है. हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है. शनिवार को भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में 13वीं रैंक की अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त दी, बावजूद इसके सर्वाधिक गोल के आधार पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.

महिला हॉकी टीम
महिला हॉकी टीम
शुक्रवार को इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अमेरिकी टीम को 5-1 से हराया था, वहीं शनिवार को दूसरे मुकाबले में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन दोनों मैचों के गोल मिलाकर भारत ने अमेरिका को 6-5 से हराया और 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. 0-4 से पीछे चल रहे मेजबान भारत की तरफ से कप्तान रानी रामपाल ने आखिरी समय में टीम के लिए शानदार गोल किया और टीम को ओलंपिक का टिकट दिलाने में सफल रहीं.चौथे क्वार्टर में रानी रामपाल की गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम और अमेरिका का एग्रीगेट स्कोर 6-5 हो गया था.अमेरिका के लिए अमंडा मेगदन ने पांचवें और 28वें, कप्तान केथलीन शर्की ने 14वें और एलीसा पार्कर ने 14वें मिनट में गोल किए. भारत की ओर से कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में निर्णायक और बढ़त लेने वाला गोल किया.
Intro:Body:

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार ओलम्पिक के लिए किया क्वालीफाई





महिला हॉकी टीम पहली बार लगातार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. 



भुवनेश्वर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक 2020 में क्वालीफाई कर लिया है. हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है. शनिवार को भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में 13वीं रैंक की अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त दी, बावजूद इसके सर्वाधिक गोल के आधार पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.

शुक्रवार को इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अमेरिकी टीम को 5-1 से हराया था, वहीं शनिवार को दूसरे मुकाबले में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन दोनों मैचों के गोल मिलाकर भारत ने अमेरिका को 6-5 से हराया और 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। 0-4 से पीछे चल रहे मेजबान भारत की तरफ से कप्तान रानी रामपाल ने आखिरी समय में टीम के लिए शानदार गोल किया और टीम को ओलंपिक का टिकट दिलाने में सफल रहीं.

 


Conclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.