सैंटियागो (चिली): चिली दौरे पर अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने ताजातरीन मुकाबले में चिली की राष्ट्रीय सीनियर टीम को 2-0 से हरा दिया. मैच के दोनों गोल अंतिम क्वार्टर में हुए. पहला गोल 48वें मिनट में संगीता कुमारी ने किया जबकि दूसरा गोल सुषमा कुमारी ने 56वें मिनट में किया.
शनिवार को हुआ यह मुकाबला काफी रोचक रहा क्योंकि शुरुआत के तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. दोनों टीमों ने अच्छे खेल से डेडलॉक बरकरार रखा. दोनों टीमों ने इस दौरान कई अच्छे मौके बनाए लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली.
भारत ने अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में गोल करते हुए 1-0 की लीड ली और फिर 56वें मिनट में हासिल पेनाल्ट कार्नर पर गोल करते हुए निर्णायक पल हासिल किया.
Exclusive: टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे का मेरे लिए सबसे खास लम्हा है - नवदीप सैनी
भारत और चिली के बीच पांच मैचों की सीरीज जारी है. भारतीय टीम चार मैच जीत चुकी है.