ETV Bharat / sports

सीनियर खिलाड़ियों के लिए एचआई शुरू करेगी कोचिंग कोर्स - भारतीय खेल प्राधीकरण (साई)

हॉकी इंडिया पुरुष और महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए एक 'बेसिक' कोचिंग कोर्स शुरू करेगी.

Hockey India, Hockey India Level 'Basic' Coaching Course
Hockey India, Hockey India Level 'Basic' Coaching Course
author img

By

Published : May 10, 2020, 10:07 AM IST

नई दिल्ली : कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को बताया है कि वह इस समय बेंगलुरू स्थिति भारतीय खेल प्राधीकरण (साई) केंद्र में रह रहे पुरुष और महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए एक 'बेसिक' कोचिंग कोर्स शुरू करेगी.

ये कोर्स ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा

Indian Women's Hockey Team
भारतीय महिला हॉकी टीम

इसमें सीनियर पुरुष टीम के 32 खिलाड़ी और सीनियर महिला टीम की 23 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. ये कोर्स ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. ये कोर्स एचआई के कोचिंग एजुकेशन पाथवे कार्यक्रम का हिस्सा है जो 2019 में लांच हुआ था. भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी पहले ही एचआई के लेवल-1 कोच सर्टिफिकेट हासिल कर चुकी हैं.

इन खिलाड़ियों को 36 घंटे का ऑनलाइन सेशन करना पड़ेगा और इसके बाद एक ऑनलाइन एग्जाम भी देना होगा. पुरुष खिलाड़ियों के लिए ये एग्जाम 11 मई और महिला खिलाड़ियों के लिए ये एग्जाम 15 मई को होगा.

hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

मुश्ताक अहमद ने कहा

इस पर एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "एचआई में हम इस मुश्किल समय में भी ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम बिना किसी रुकवाट के अपनी नीतियों को चालू रख सकें. साथ ही हर रोज की गतिविधियों को कैसे चालू रख सकें. इस समय हमारी कोर टीम बेंगलुरू के साई केंद्र में है, इसलिए हमने सोचा कि उन्हें कोचिंग के बारे में जानकारी देने का ये मौका अच्छा होगा."

नई दिल्ली : कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को बताया है कि वह इस समय बेंगलुरू स्थिति भारतीय खेल प्राधीकरण (साई) केंद्र में रह रहे पुरुष और महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए एक 'बेसिक' कोचिंग कोर्स शुरू करेगी.

ये कोर्स ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा

Indian Women's Hockey Team
भारतीय महिला हॉकी टीम

इसमें सीनियर पुरुष टीम के 32 खिलाड़ी और सीनियर महिला टीम की 23 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. ये कोर्स ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. ये कोर्स एचआई के कोचिंग एजुकेशन पाथवे कार्यक्रम का हिस्सा है जो 2019 में लांच हुआ था. भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी पहले ही एचआई के लेवल-1 कोच सर्टिफिकेट हासिल कर चुकी हैं.

इन खिलाड़ियों को 36 घंटे का ऑनलाइन सेशन करना पड़ेगा और इसके बाद एक ऑनलाइन एग्जाम भी देना होगा. पुरुष खिलाड़ियों के लिए ये एग्जाम 11 मई और महिला खिलाड़ियों के लिए ये एग्जाम 15 मई को होगा.

hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम

मुश्ताक अहमद ने कहा

इस पर एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "एचआई में हम इस मुश्किल समय में भी ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम बिना किसी रुकवाट के अपनी नीतियों को चालू रख सकें. साथ ही हर रोज की गतिविधियों को कैसे चालू रख सकें. इस समय हमारी कोर टीम बेंगलुरू के साई केंद्र में है, इसलिए हमने सोचा कि उन्हें कोचिंग के बारे में जानकारी देने का ये मौका अच्छा होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.