नई दिल्ली: तीन दिवसीय भारतीय हॉकी पुरुष टीम का शिविर कोच ग्राहम रेड द्वारा आयोजित किया जायेगा. टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल में मिली जीत के बाद लगने वाले इस शिविर में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को निरंतर बनाये रखने पर ध्यान लगाना चाहेंगे.
-
Hockey India announces a list of 33 Core Probables for the National Senior Men’s Coaching Camp ahead of #TeamIndia's departure for the Belgium Tour on 31st August.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details: https://t.co/18PBMcw5YF#IndiaKaGame pic.twitter.com/ED9pSkEb4W
">Hockey India announces a list of 33 Core Probables for the National Senior Men’s Coaching Camp ahead of #TeamIndia's departure for the Belgium Tour on 31st August.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2019
Details: https://t.co/18PBMcw5YF#IndiaKaGame pic.twitter.com/ED9pSkEb4WHockey India announces a list of 33 Core Probables for the National Senior Men’s Coaching Camp ahead of #TeamIndia's departure for the Belgium Tour on 31st August.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2019
Details: https://t.co/18PBMcw5YF#IndiaKaGame pic.twitter.com/ED9pSkEb4W
रेड ने कहा, "हमने पिछले कुछ महीनों में कुछ अच्छी लय हासिल की है. इस शिविर के लिये आने वाले खिलाड़ी सुधार करना चाहते हैं और टीम के प्रदर्शन के सभी पहलू में सुधार करने को तैयार हैं. इस शिविर में और ज्यादा मौके बनाने और हमारी रक्षात्मक काबिलियत में सुधार करने पर ध्यान दिया जायेगा."
उन्होंने साथ ही कहा कि, "सितंबर में होने वाले बेल्जियम दौरा टीम की एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारियों के लिये काफी अहम होगा.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा और कृष्ण बहादुर पाठक.
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खदांगबम, नीलम संजीप जेस, जरमनप्रीत सिंह और दिपसन टिर्की.
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकांत शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार टोपनो, सय्यद नियाज रहीम और राज कुमार पाल
फारवर्ड : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लकड़ा, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, एस वी सुनील, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, शमशेर सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.