बेंगलुरु : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक के पहले एफआईएच प्रो लीग में टीम और खिलाड़ियों का सही आंकलन होगा.
श्रीजेश ने कहा, "हमें उम्मीद है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैच इस साल तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे. इस तरह जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से पहले हमें मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छे मैच मिलेंगे. ये मैच हमारे लिए खिलाड़ी के अलावा एक टीम के तौर पर भी सही परीक्षा होंगे और मुझे यकीन है कि ओलंपिक के लिए अंतिम टीम का चयन इन मैचों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा."
भारतीय हॉकी टीम ने पिछले साल 18 जनवरी को प्रो लीग के अपने पदार्पण मैच में नीदरलैंडस को 5-2 से हराया था. लेकिन अगले मैच में नीदरलैंडस ने वापसी की थी और निर्धारित समय तक भारत को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया था. हालांकि शूटआउट में भारत ने 3-1 से मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया था.
भारतीय गोलकीपर ने कहा, "यह एक यादगार मैच था. मुझे लगता है कि 2019 में, हमारी वास्तविक क्षमता का टेस्ट नहीं हुआ था और हम नीदरलैंडस, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसी शीर्ष टीमों को खेलने के लिए तरस गए थे. एफआईएच हॉकी प्रो लीग ने हमें वह मौका दिया और हम इसे भुनाना चाहते थे."
प्रो लीग का अगला चरण अप्रैल में होना है और भारत को मई में ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी के साथ अपने मैच खेलने हैं.