कैनबरा : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को गुरुवार को तीन देशों के टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हरा दिया है.
अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ये टूर्नामेंट में पहली हार है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 2-0, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ और तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-1 से मात दी थी.
इस मैच में भी भारत की महिला टीम अपने पूरे फॉर्म में दिख रही थी. हांलाकि मेजबान टीम ने 15वें मिनट में पहला गोल कर बढ़त बनाई और पहला क्वार्टर अपने नाम किया.
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोंनो ही टीमें गोल के लिए जूझते नजर आई लेकिन ये 30 मीनट गोल रहित रहें. आखिरी क्वार्टर में भारत की गगनदीप कौर ने 53वें मिनट में मैदानी गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की विल्सन एबीगैल ने अपना और टीम का दूसरा गोल कर इस बराबरी को खत्म किया और टीम की जीत पक्की कर दी. विल्सन की ओर से 56वें मीनट में किया गया ये गोल मैच का अंतिम स्कोर साबित हुआ.