बेंगलुरू : हरमनप्रीत सिंह के अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया और मोनिका को भी इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है. इन सभी के अलावा महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल को खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है.
टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मेरी मदद की
पिछले साल रूस के खिलाफ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हरमनप्रीत ने कहा, ''पिछले कुछ साल से अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं. मैं इसलिए कामयाब हो सका क्योंकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मेरी मदद की.''
उन्होंने कहा, ''हॉकी टीम का खेल है और हम सभी टीम की सफलता के लिये खेलते हैं. अगर गोल होता है तो गोल करने वाले का नहीं पूरी टीम का श्रेय होता है.'' हरमनप्रीत ने मोनिका, वंदना और रानी को भी बधाई देते हुए पिछले कुछ साल में उनके प्रदर्शन की तारीफ की.
हमारी टीम काफी संतुलित है
उन्होंने ये भी कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना पिछले साल टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि थी. उन्होंने कहा, ''अपने घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि रही. वो जिंदगी भर याद रहेगा. हमारी टीम काफी संतुलित है और सभी ने जीत में योगदान दिया . अब हम ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश करेंगे.''