ETV Bharat / sports

38 की उम्र में 20 से अधिक ऑफर मिले: इब्राहिमोविक

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:32 PM IST

ज्लाटान ने कहा कि, 'पहली बार वह एसी मिलान नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन वह ऐसा करने को बाध्य थे क्योंकि वह कॉरपोरेट फैसला था.'

Zlatan Ibrahimovic
Zlatan Ibrahimovic

रोम: इटली के क्लब एसी मिलान के साथ करार करने वाले स्वीडिश स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक ने कहा है कि उन्हें 20 साल की उम्र में जितने प्रस्ताव नहीं मिले थे, उससे कहीं अधिक 38 साल की उम्र में मिले.

ज्लाटान ने एसी मिलान के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पाउल माल्दीनी (मिलान के तकनीकी निदेशक) ने लॉस एंजेलिस के साथ मेरे अंतिम मैच के दिन कॉल किया. मैंने 38 साल की उम्र में जितने ऑफर देखे हैं, उतने तो मुझे 20 की उम्र में भी नहीं मिले थे."

ज्लाटान इब्राहिमोविक
ज्लाटान इब्राहिमोविक

ज्लाटान ने यह भी कहा कि पहली बार वह एसी मिलान नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन वह ऐसा करने को बाध्य थे क्योंकि वह कॉरपोरेट फैसला था.

ज्लाटान ने मौजूदा सीजन के अंत तक के लिए एसी मिलान के साथ करार किया है. इसमें एक साल के विस्तार का भी प्रावधान है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस करार के लिए एसी मिलान ने ज्लाटान को 35 लाख यूरो का वेतन दिया है.

रोम: इटली के क्लब एसी मिलान के साथ करार करने वाले स्वीडिश स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक ने कहा है कि उन्हें 20 साल की उम्र में जितने प्रस्ताव नहीं मिले थे, उससे कहीं अधिक 38 साल की उम्र में मिले.

ज्लाटान ने एसी मिलान के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पाउल माल्दीनी (मिलान के तकनीकी निदेशक) ने लॉस एंजेलिस के साथ मेरे अंतिम मैच के दिन कॉल किया. मैंने 38 साल की उम्र में जितने ऑफर देखे हैं, उतने तो मुझे 20 की उम्र में भी नहीं मिले थे."

ज्लाटान इब्राहिमोविक
ज्लाटान इब्राहिमोविक

ज्लाटान ने यह भी कहा कि पहली बार वह एसी मिलान नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन वह ऐसा करने को बाध्य थे क्योंकि वह कॉरपोरेट फैसला था.

ज्लाटान ने मौजूदा सीजन के अंत तक के लिए एसी मिलान के साथ करार किया है. इसमें एक साल के विस्तार का भी प्रावधान है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस करार के लिए एसी मिलान ने ज्लाटान को 35 लाख यूरो का वेतन दिया है.

Intro:Body:

रोम: इटली के क्लब एसी मिलान के साथ करार करने वाले स्वीडिश स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक ने कहा है कि उन्हें 20 साल की उम्र में जितने प्रस्ताव नहीं मिले थे, उससे कहीं अधिक 38 साल की उम्र में मिले.



ज्लाटान ने एसी मिलान के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पाउल माल्दीनी (मिलान के तकनीकी निदेशक) ने लॉस एंजेलिस के साथ मेरे अंतिम मैच के दिन कॉल किया. मैंने 38 साल की उम्र में जितने ऑफर देखे हैं, उतने तो मुझे 20 की उम्र में भी नहीं मिले थे."



ज्लाटान ने यह भी कहा कि पहली बार वह एसी मिलान नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन वह ऐसा करने को बाध्य थे क्योंकि वह कॉरपोरेट फैसला था.



ज्लाटान ने मौजूदा सीजन के अंत तक के लिए एसी मिलान के साथ करार किया है. इसमें एक साल के विस्तार का भी प्रावधान है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस करार के लिए एसी मिलान ने ज्लाटान को 35 लाख यूरो का वेतन दिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.