ETV Bharat / sports

स्टार फुटबॉलर इब्राहिमोविच की 5 साल बाद स्वीडन टीम में हुई वापसी - Zlatan Ibrahimovic in sweden squad

इब्राहिमोविच ने 2001 में स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था और यूरो 2016 के बाद संन्यास ले लिया था.

Zlatan Ibrahimovic
Zlatan Ibrahimovic
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:39 PM IST

स्टॉकहोम : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच की पांच साल बाद स्वीडन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में वापसी हुई है. इब्राहिमोविच को फीफा 2022 विश्व कप क्वॉलीफायर्स के लिए स्वीडन टीम में चुना गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिमोविच ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "द रिटर्न आफ गॉड."

स्वीडन को एस्तोनिया के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलना है. उसके बाद उसे फीफा 2022 विश्व कप क्वॉलीफायर्स में जॉर्जिया और कोसोवा के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं.

Zlatan Ibrahimovic
ज्लाटन इब्राहिमोविच

यह भी पढ़ें- मिसेज बुमराह की मेहंदी की तस्वीर हो रही है Viral, हाथों पर बना है 'वर्ल्ड कप'

इब्राहिमोविच ने 2001 में स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था और यूरो 2016 के बाद संन्यास ले लिया था. उन्होंने 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 116 मैचों में 62 गोल किए हैं.

स्टॉकहोम : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच की पांच साल बाद स्वीडन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में वापसी हुई है. इब्राहिमोविच को फीफा 2022 विश्व कप क्वॉलीफायर्स के लिए स्वीडन टीम में चुना गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिमोविच ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "द रिटर्न आफ गॉड."

स्वीडन को एस्तोनिया के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलना है. उसके बाद उसे फीफा 2022 विश्व कप क्वॉलीफायर्स में जॉर्जिया और कोसोवा के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं.

Zlatan Ibrahimovic
ज्लाटन इब्राहिमोविच

यह भी पढ़ें- मिसेज बुमराह की मेहंदी की तस्वीर हो रही है Viral, हाथों पर बना है 'वर्ल्ड कप'

इब्राहिमोविच ने 2001 में स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था और यूरो 2016 के बाद संन्यास ले लिया था. उन्होंने 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 116 मैचों में 62 गोल किए हैं.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.