डुसेलडोर्फ: जर्मनी को आइसलैंड के खिलाफ अपना पहला विश्व कप क्वालीफायर मैच दो खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ेगा क्योंकि उसके मिडफील्डर योनस हॉफमैन को कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है जबकि फुलबैक मार्सेल हॉस्टेनबर्ग को उनसे करीबी संपर्क होने के कारण बाहर होना पड़ा है.
जर्मन फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को कहा कि ये मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा. होफमैन में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद
ये पहला अवसर है जबकि जर्मन राष्ट्रीय टीम के साथ रहते हुए कोई खिलाड़ी कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए गए हैं. उसने महामारी शुरू होने के बाद आठ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. आइसलैंड के खिलाफ उसका मैच नवंबर में नेशन्स लीग में 0-6 स्पेन के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पहला मैच होगा.