लंदन: लुकास मोउरा की शानदार हैट्रिक की मदद से इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने शनिवार को खेले गए प्रीमियर लीग के मुकाबले में हडर्सफील्ड टाउन को 4-0 से हरा दिया.
टोटेनहम ने इस जीत के साथ ही चेल्सी को अपदस्थ कर लीग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि अपने स्टार खिलाड़ी हैरी केन के बिना मुकाबले में उतरी टोटेनहम के लिए लुकास ने 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल कर दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
![लुकास मोउरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2995900_lucas-mauro.jpg)