ETV Bharat / sports

आर्सेनल के साथ जुड़ सकते हैं चेल्सी के विलियन: रिपोर्ट - इंग्लिश प्रीमियर लीग

विलियन ने कहा, "चेल्सी के साथ मेरी कहानी बहुत सुंदर रही है. क्लब में फैन्स और हर किसी के साथ मेरे बेहतर संबंध रहे है लेकिन मेरा अनुबंध खत्म हो रहा है और ये आगे जारी रह पाना मुश्किल है."

Willian
Willian
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:06 AM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी के मिडफील्डर विलियन अपने प्रतिद्वंद्वी क्लब आर्सेनल के साथ जुड़ सकते हैं. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, आर्सेनल ने 31 वर्षीय ब्राजीलियन फुटबॉलर विलियन के समक्ष तीन साल का औपचारिक अनुबंध पेश किया है.

प्रीमियर लीग के फिर से शुरू होने के बाद से ही विलियन अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने चार गोल किए हैं. उनके इस गोल की मदद से चेल्सी ने टॉप चार के साथ लीग का समापन किया और चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई किया. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, विलियन तीन साल का अनुबंध चाह रहे हैं, जोकि उन्हें 35 साल की उम्र तक आर्सेनल के साथ रख सकता है. हालांकि चेल्सी उन्हें दो साल से ज्यादा का अनुबंध नहीं देना चाहता है.

Willian
विलियन

इससे पहले ब्राजील के मिडफील्डर विलियन करीब सात साल से चेल्सी क्लब के साथ बने हुए हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विलियन का चेल्सी के साथ जारी करार इस साल जून में समाप्त हो गया है लेकिन नए करार पर कोई बात न बन पाने के कारण अब उनके सामने अन्य क्लब के साथ करार करने का विकल्प खुला हुआ है.

इस मामले पर विलियन ने एक इंटरव्यू में कहा, "चेल्सी के साथ मेरी कहानी बहुत सुंदर रही है. क्लब में फैन्स और हर किसी के साथ मेरे बेहतर संबंध रहे है लेकिन मेरा अनुबंध खत्म हो रहा है और ये आगे जारी रह पाना मुश्किल है."

विलियन अगस्त 2013 में चेल्सी क्लब से जुड़े थे. उन्होंने भविष्य में ब्राजील टीम में लौटने की खबरों से भी इनकार किया. ये विश्वास करते हुए कि उनके पास अभी भी यूरोप में क्लबों की पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब चेल्सी के मिडफील्डर विलियन अपने प्रतिद्वंद्वी क्लब आर्सेनल के साथ जुड़ सकते हैं. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, आर्सेनल ने 31 वर्षीय ब्राजीलियन फुटबॉलर विलियन के समक्ष तीन साल का औपचारिक अनुबंध पेश किया है.

प्रीमियर लीग के फिर से शुरू होने के बाद से ही विलियन अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने चार गोल किए हैं. उनके इस गोल की मदद से चेल्सी ने टॉप चार के साथ लीग का समापन किया और चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई किया. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, विलियन तीन साल का अनुबंध चाह रहे हैं, जोकि उन्हें 35 साल की उम्र तक आर्सेनल के साथ रख सकता है. हालांकि चेल्सी उन्हें दो साल से ज्यादा का अनुबंध नहीं देना चाहता है.

Willian
विलियन

इससे पहले ब्राजील के मिडफील्डर विलियन करीब सात साल से चेल्सी क्लब के साथ बने हुए हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विलियन का चेल्सी के साथ जारी करार इस साल जून में समाप्त हो गया है लेकिन नए करार पर कोई बात न बन पाने के कारण अब उनके सामने अन्य क्लब के साथ करार करने का विकल्प खुला हुआ है.

इस मामले पर विलियन ने एक इंटरव्यू में कहा, "चेल्सी के साथ मेरी कहानी बहुत सुंदर रही है. क्लब में फैन्स और हर किसी के साथ मेरे बेहतर संबंध रहे है लेकिन मेरा अनुबंध खत्म हो रहा है और ये आगे जारी रह पाना मुश्किल है."

विलियन अगस्त 2013 में चेल्सी क्लब से जुड़े थे. उन्होंने भविष्य में ब्राजील टीम में लौटने की खबरों से भी इनकार किया. ये विश्वास करते हुए कि उनके पास अभी भी यूरोप में क्लबों की पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.