ETV Bharat / sports

नोर्विच की टीम निचली लीग में खिसकी, लीवरपूल का ईपीएल सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने का सपना टूटा - इंग्लिश प्रीमियर लीग

नोर्विच की टीम को घरेलू मैच में वेस्टहैम के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग में सिर्फ एक सत्र के बाद टीम का दूसरे दर्जे की चैंपियनशिप में खिसकना तय हो गया.

West Ham beat Norwich
West Ham beat Norwich
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:01 PM IST

लीवरपूल : वेस्टहैम की ओर से चारों गोल स्ट्राइकर के रूप में उतारे गए माइकल एंटोनियो ने दागे. वैटफोर्ड ने भी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए न्यूकासल को 2-1 से हराकर रेलीगेशन के खतरे को लगभग टाल दिया है.

बोर्नेमाउथ और एस्टन विला क्रमश: 18वें और 19वें स्थान पर चल रहे हैं और रेलीगेशन से बचने के लिए दोनों को बाकी बचे चार में से तीन मैच जीतने की जरूरत है. तीस साल में पहला लीग खिताब जीतने वाले लीवरपूल को बर्नले के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे 1992 के बाद प्रीमियर लीग सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने वाली पहली टीम बनने का उसका सपना टूट गया.

टीम ने इससे पहले घरेलू मैदान पर 17 मैच जीते थे और अब उसे सिर्फ चेल्सी का सामना करना है जिसे शनिवार को शेफील्ड यूनाईटेड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Liverpool
लीवरपूल

इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने पुष्टि की है कि चोटिल होने के बावजूद कप्तान जॉर्डन हेंडरसन प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाएंगे. जॉर्डन हेंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे. क्लॉप ने हालांकि कहा कि वो खुश हैं कि हेंडरसन को सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो टीम के साथ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सक्षम होंगे.

लीवरपूल : वेस्टहैम की ओर से चारों गोल स्ट्राइकर के रूप में उतारे गए माइकल एंटोनियो ने दागे. वैटफोर्ड ने भी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए न्यूकासल को 2-1 से हराकर रेलीगेशन के खतरे को लगभग टाल दिया है.

बोर्नेमाउथ और एस्टन विला क्रमश: 18वें और 19वें स्थान पर चल रहे हैं और रेलीगेशन से बचने के लिए दोनों को बाकी बचे चार में से तीन मैच जीतने की जरूरत है. तीस साल में पहला लीग खिताब जीतने वाले लीवरपूल को बर्नले के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे 1992 के बाद प्रीमियर लीग सत्र में सभी घरेलू मैच जीतने वाली पहली टीम बनने का उसका सपना टूट गया.

टीम ने इससे पहले घरेलू मैदान पर 17 मैच जीते थे और अब उसे सिर्फ चेल्सी का सामना करना है जिसे शनिवार को शेफील्ड यूनाईटेड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Liverpool
लीवरपूल

इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने पुष्टि की है कि चोटिल होने के बावजूद कप्तान जॉर्डन हेंडरसन प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाएंगे. जॉर्डन हेंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे. क्लॉप ने हालांकि कहा कि वो खुश हैं कि हेंडरसन को सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो टीम के साथ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सक्षम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.