ETV Bharat / sports

खाली स्टेडियम से टीम पर क्या फर्क पड़ेगा इसका हमे कोई अंदाजा नहीं: बेतिस कोच

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:11 PM IST

जर्मनी में हाल ही में खाली स्टेडियम में मैच खेले गए थे जिसमें देखने को मिला था कि मेजबान टीम घर में खेलने का फायदा नहीं उठा पाई और मेहमान टीम ने आधे से ज्यादा मैच जीते. ऐसे में बेतिस के फैंस के बिना जब मैच होगा तो क्या माहौल होेगा इसका कोई अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं होगा.

मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल बेतिस के कोच जोआन फेरार रुबी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि जब ला-लीगा की शुरुआत होगी तो खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलने से टीम पर क्या असर पड़ेगा.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेतिस को सेविला डर्बी में अपनी प्रतिद्वंद्वी सेविला के साथ मुकाबला खेलना है, लेकिन सांचेज पिजजुआन स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Football fans
फुटबॉल फैंस
जर्मनी में हाल ही में खाली स्टेडियम में मैच खेले गए थे जिसमें देखने को मिला था कि मेजबान टीम घर में खेलने का फायदा नहीं उठा पाई और मेहमान टीम ने आधे से ज्यादा मैच जीते.जिस बारे में रुबी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सेविला के प्रशंसकों के न होने का बेतिस को फायदा होगा या नहीं.उन्होंने कहा, "मुझे ये सोचने में अच्छा लगता है कि इससे डर्बी में मदद मिलेगी, लेकिन देखते हैं. सच्चाई ये है कि प्रशंसक काफी अहम हैं."उन्होंने कहा, "जब कोच कहते हैं कि हमें समर्थन के लिए प्रशंसकों की जरूरत है, हम ये इसिलए कहते हैं क्योंकि ये सच है और वो हमें मुश्किल समय में हौसला दे सकते हैं और हमें आगे बढ़ा सकते हैं."बेतिस के कोच ने जर्मनी का हवाला देते हुए कहा, "वहां सिर्फ 21 फीसदी मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है और ये जाहिर सी बात है, लेकिन मैच में सबसे अहम बात ये है कि कौन सर्वश्रेष्ठ खेलता है और ये निर्भर करता है कि किसने अच्छी तैयारी की है."

मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल बेतिस के कोच जोआन फेरार रुबी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि जब ला-लीगा की शुरुआत होगी तो खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलने से टीम पर क्या असर पड़ेगा.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेतिस को सेविला डर्बी में अपनी प्रतिद्वंद्वी सेविला के साथ मुकाबला खेलना है, लेकिन सांचेज पिजजुआन स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Football fans
फुटबॉल फैंस
जर्मनी में हाल ही में खाली स्टेडियम में मैच खेले गए थे जिसमें देखने को मिला था कि मेजबान टीम घर में खेलने का फायदा नहीं उठा पाई और मेहमान टीम ने आधे से ज्यादा मैच जीते.जिस बारे में रुबी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सेविला के प्रशंसकों के न होने का बेतिस को फायदा होगा या नहीं.उन्होंने कहा, "मुझे ये सोचने में अच्छा लगता है कि इससे डर्बी में मदद मिलेगी, लेकिन देखते हैं. सच्चाई ये है कि प्रशंसक काफी अहम हैं."उन्होंने कहा, "जब कोच कहते हैं कि हमें समर्थन के लिए प्रशंसकों की जरूरत है, हम ये इसिलए कहते हैं क्योंकि ये सच है और वो हमें मुश्किल समय में हौसला दे सकते हैं और हमें आगे बढ़ा सकते हैं."बेतिस के कोच ने जर्मनी का हवाला देते हुए कहा, "वहां सिर्फ 21 फीसदी मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है और ये जाहिर सी बात है, लेकिन मैच में सबसे अहम बात ये है कि कौन सर्वश्रेष्ठ खेलता है और ये निर्भर करता है कि किसने अच्छी तैयारी की है."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.