मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल बेतिस के कोच जोआन फेरार रुबी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि जब ला-लीगा की शुरुआत होगी तो खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलने से टीम पर क्या असर पड़ेगा.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेतिस को सेविला डर्बी में अपनी प्रतिद्वंद्वी सेविला के साथ मुकाबला खेलना है, लेकिन सांचेज पिजजुआन स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
खाली स्टेडियम से टीम पर क्या फर्क पड़ेगा इसका हमे कोई अंदाजा नहीं: बेतिस कोच - stadium
जर्मनी में हाल ही में खाली स्टेडियम में मैच खेले गए थे जिसमें देखने को मिला था कि मेजबान टीम घर में खेलने का फायदा नहीं उठा पाई और मेहमान टीम ने आधे से ज्यादा मैच जीते. ऐसे में बेतिस के फैंस के बिना जब मैच होगा तो क्या माहौल होेगा इसका कोई अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं होगा.
मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल बेतिस के कोच जोआन फेरार रुबी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि जब ला-लीगा की शुरुआत होगी तो खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलने से टीम पर क्या असर पड़ेगा.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेतिस को सेविला डर्बी में अपनी प्रतिद्वंद्वी सेविला के साथ मुकाबला खेलना है, लेकिन सांचेज पिजजुआन स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.