कुआलालम्पुर: पूर्वी जोन के संघ के सदस्यों ने प्रतिस्पर्धी टीमों के साथ मिलकर एएफसी चैम्पियंस लीग-2020 के नॉक आउट राउंड को तय समय से आगे ले जाने पर सहमति जताई है.
इन सभी ने इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस के कारण इसका फैसला लिया है. एएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मार्च और अप्रैल में होने वाले मैच 19-20 मई, 26-27 मई, 16-17 जून और 23-24 जून को खेले जाएंगे.
अगर क्लबों के हितधारक मान जाते हैं तो संबंधित दोनों क्लब तय कार्यक्रम के मुताबिक खेल सकते हैं. 16 मार्च तक सदस्य संघों और क्लबों के बीच मैचों के अंतिम कार्यक्रम की पुष्टि हो जाएगी.
अगर मौजूदा स्थिति जारी रहती है तो जापान के अलावा अन्य क्लबों के मैच जुलाई में खेले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- FIFA यू-17 महिला विश्व कप के लिए 'फुटबॉल फॉर ऑल' लॉन्च
कोरोनावायरस के चलते कई खेल प्रतियोगिताओं को रद्द या स्थगित किया जा चुका है. कतर की राजधानी दोहा में आगामी आठ मार्च को होने वाली मोटोजीपी सीजन की पहली रेस कोरोनावायरस के प्रभाव के कारण रद्द कर दी गई.
इसी वायरस के कारण जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट और पोलिश ओपन को स्थगित कर दिया गया है. ये दोनों ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता थी.
साथ ही इसी वायरस से चाइना मास्टर्स को भी स्थगित कर दिया गया. लेकिन सबसे बड़ा खतरा इस वक्त टोक्यो ओलंपिक पर मंडरा रहा है. यदि इस बीमारी पर मई तक काबू नहीं पाया गया तो ओलंपिक को रद्द भी किया जा सकता है.