कुआलालम्पुर: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को घोषणा कि वियतनाम, दो एएफसी कप 2020 आसियान जोन ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन 23 से 29 सितंबर तक किया जाएगा.
ग्रुप-एफ के मैच हो चि मिन्ह सिटी के थोंग एनहाट स्टेडियम में जबकि ग्रुप-जी के मैच कुआंग निन्ह के कैम फा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
-
🇻🇳 Vietnam confirmed as the hosts for #AFCCup2020 ASEAN Groups F and G!https://t.co/kcoiLfqgqX
— #AFCCup2020 (@AFCCup) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇻🇳 Vietnam confirmed as the hosts for #AFCCup2020 ASEAN Groups F and G!https://t.co/kcoiLfqgqX
— #AFCCup2020 (@AFCCup) July 30, 2020🇻🇳 Vietnam confirmed as the hosts for #AFCCup2020 ASEAN Groups F and G!https://t.co/kcoiLfqgqX
— #AFCCup2020 (@AFCCup) July 30, 2020
ग्रुप-एच के मैचों के आयोजन स्थल की अभी पुष्टि नहीं हुई है जबकि आसियान जोन सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के आयोजन स्थलों की घोषणा 27 अगस्त को एएफसी कप 2020 नॉकआउट चरण के ड्रॉ के बाद किया जाएगा.
ग्रुप-ई के मैच मालदीव में 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक खेले जाएंगे. ग्रुप की विजेता टीम को दक्षिण जोन का चैंपियन घोषित किया जाएगा और वो इंटर जोन सेमीफाइनल के क्वालीफाई करेगा, जो 24 और 25 नवंबर को खेले जाएंगे.
इससे पहले, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा था कि 16 टीमें कतर के केंद्रीकृत स्थल जाएंगी और 14 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रुप चरण को पूरा करेंगी. इन टीमों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से चार-चार टीमें भी शामिल हैं.
ग्रुप चरण से आगे बढ़ने वाली टीमें कतर में ही रहेंगी और राउंड 16 से तीन अक्टूबर को होने वाले पश्चिमी क्षेत्र के सेमीफाइनल तक एक चरण के नॉकआउट मैच खेलेंगी.