ETV Bharat / sports

AFC कप आसियान जोन ग्रुप-एफ और एच मैचों की मेजबानी करेगा वियतनाम

एएफसी कप 2020 आसियान जोन ग्रुप मैचों के दो मुकाबले वियतनाम में खेले जाएंगे और ग्रुप-ई के मैच मालदीव में 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक खेले जाएंगे.

एएफसी कप
एएफसी कप
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:37 PM IST

कुआलालम्पुर: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को घोषणा कि वियतनाम, दो एएफसी कप 2020 आसियान जोन ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन 23 से 29 सितंबर तक किया जाएगा.

ग्रुप-एफ के मैच हो चि मिन्ह सिटी के थोंग एनहाट स्टेडियम में जबकि ग्रुप-जी के मैच कुआंग निन्ह के कैम फा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ग्रुप-एच के मैचों के आयोजन स्थल की अभी पुष्टि नहीं हुई है जबकि आसियान जोन सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के आयोजन स्थलों की घोषणा 27 अगस्त को एएफसी कप 2020 नॉकआउट चरण के ड्रॉ के बाद किया जाएगा.

एएफसी कप ट्रॉफी
एएफसी कप ट्रॉफी

ग्रुप-ई के मैच मालदीव में 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक खेले जाएंगे. ग्रुप की विजेता टीम को दक्षिण जोन का चैंपियन घोषित किया जाएगा और वो इंटर जोन सेमीफाइनल के क्वालीफाई करेगा, जो 24 और 25 नवंबर को खेले जाएंगे.

इससे पहले, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा था कि 16 टीमें कतर के केंद्रीकृत स्थल जाएंगी और 14 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रुप चरण को पूरा करेंगी. इन टीमों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से चार-चार टीमें भी शामिल हैं.

एएफसी कप
एएफसी कप

ग्रुप चरण से आगे बढ़ने वाली टीमें कतर में ही रहेंगी और राउंड 16 से तीन अक्टूबर को होने वाले पश्चिमी क्षेत्र के सेमीफाइनल तक एक चरण के नॉकआउट मैच खेलेंगी.

कुआलालम्पुर: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को घोषणा कि वियतनाम, दो एएफसी कप 2020 आसियान जोन ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन 23 से 29 सितंबर तक किया जाएगा.

ग्रुप-एफ के मैच हो चि मिन्ह सिटी के थोंग एनहाट स्टेडियम में जबकि ग्रुप-जी के मैच कुआंग निन्ह के कैम फा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ग्रुप-एच के मैचों के आयोजन स्थल की अभी पुष्टि नहीं हुई है जबकि आसियान जोन सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के आयोजन स्थलों की घोषणा 27 अगस्त को एएफसी कप 2020 नॉकआउट चरण के ड्रॉ के बाद किया जाएगा.

एएफसी कप ट्रॉफी
एएफसी कप ट्रॉफी

ग्रुप-ई के मैच मालदीव में 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक खेले जाएंगे. ग्रुप की विजेता टीम को दक्षिण जोन का चैंपियन घोषित किया जाएगा और वो इंटर जोन सेमीफाइनल के क्वालीफाई करेगा, जो 24 और 25 नवंबर को खेले जाएंगे.

इससे पहले, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा था कि 16 टीमें कतर के केंद्रीकृत स्थल जाएंगी और 14 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रुप चरण को पूरा करेंगी. इन टीमों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से चार-चार टीमें भी शामिल हैं.

एएफसी कप
एएफसी कप

ग्रुप चरण से आगे बढ़ने वाली टीमें कतर में ही रहेंगी और राउंड 16 से तीन अक्टूबर को होने वाले पश्चिमी क्षेत्र के सेमीफाइनल तक एक चरण के नॉकआउट मैच खेलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.