ETV Bharat / sports

ISL: वाल्स्किस दो गोल कर चमके, जमशेदपुर ने गोवा को हराया - FC GOA latest news

नेरीजुस वाल्स्किस ने 51वें और 61वें मिनट में दो गोल किये. जोर्डन मरे ने 80वें मिनट में टीम के लिये तीसरा गोल दागा.

Valskis shines with two goals, Jamshedpur FC beats FC Goa
Valskis shines with two goals, Jamshedpur FC beats FC Goa
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:01 PM IST

बेम्बोलिम: जमशेदपुर एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में गोवा पर 3-1 से जीत दर्ज की जिससे वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

नेरीजुस वाल्स्किस ने 51वें और 61वें मिनट में दो गोल किये. जोर्डन मरे ने 80वें मिनट में टीम के लिये तीसरा गोल दागा.

गोवा के लिये एकमात्र गोल ऐरान काब्रेरा ने 86वें मिनट में किया.

ये भी पढ़ें- ISL: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और केरला ब्लास्टर्स ने अंक बांटे

इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और केरला ब्लास्टर्स ने गुरूवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग मैच में गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटे.

केरला ब्लास्टर्स के कोच ने युवा विंसी बरेतो को इंडियन सुपर लीग (ISL) में पदार्पण कराया और एनेस सिपोविच ने भी अपना पहला मैच खेला.

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम ने पिछले मैच के गोल स्कोरर माथियास कोरेयूर को नहीं खिलाया. उनकी जगह उसने ऑस्ट्रेलिया के 24 वर्षीय पैट्रिक फ्लोटमैन को मौका दिया.

दोनों टीमों गोल करने का सटीक मौका नहीं बना सकीं, नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम हालांकि कई बार खतरनाक दिख रही थी.

केरला ब्लास्टर्स का सामना अब चिर प्रतिद्वंद्वी बेंगलुरू एफसी से होगा जबकि नॉर्थईस्ट यूनाईटेड का सामना चेन्नइयिन से होगा

बेम्बोलिम: जमशेदपुर एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में गोवा पर 3-1 से जीत दर्ज की जिससे वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

नेरीजुस वाल्स्किस ने 51वें और 61वें मिनट में दो गोल किये. जोर्डन मरे ने 80वें मिनट में टीम के लिये तीसरा गोल दागा.

गोवा के लिये एकमात्र गोल ऐरान काब्रेरा ने 86वें मिनट में किया.

ये भी पढ़ें- ISL: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और केरला ब्लास्टर्स ने अंक बांटे

इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और केरला ब्लास्टर्स ने गुरूवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग मैच में गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटे.

केरला ब्लास्टर्स के कोच ने युवा विंसी बरेतो को इंडियन सुपर लीग (ISL) में पदार्पण कराया और एनेस सिपोविच ने भी अपना पहला मैच खेला.

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम ने पिछले मैच के गोल स्कोरर माथियास कोरेयूर को नहीं खिलाया. उनकी जगह उसने ऑस्ट्रेलिया के 24 वर्षीय पैट्रिक फ्लोटमैन को मौका दिया.

दोनों टीमों गोल करने का सटीक मौका नहीं बना सकीं, नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की टीम हालांकि कई बार खतरनाक दिख रही थी.

केरला ब्लास्टर्स का सामना अब चिर प्रतिद्वंद्वी बेंगलुरू एफसी से होगा जबकि नॉर्थईस्ट यूनाईटेड का सामना चेन्नइयिन से होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.