बोर्नमाउथ: मैनचेस्टर यूनाइटेड को बोर्नमाउथ के खिलाफ शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 11वें दौर के मैच में 1-0 से हार झेलनी पड़ी. बोर्नमाउथ को यूनाइटेड पर पिछले सात मैचों में मिली ये पहली जीत है. इससे पहले, दिसंबर 2015 में बोर्नमाउथ ने यूनाइटेड को शिकस्त दी थी.
दोनों टीमों के बीच मैच के पहले मिनट से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि, पहले हाफ के समाप्त होने से पहले मेहमान टीम पिछड़ गई. 45वें मिनट में यूनाइटेड के पूर्व ट्रेनी जोशुआ किंग ने छह गज के बॉक्स के पास से शानदार गोल किया.
जोशुआ को बॉक्स गेंद मिली, उन्होंने शुरुआत में गेंद को अपने छाती पर कंट्रोल और फिर अपने पीछे खड़े डिफेंडर वाम-बिसाका एंव गोलकीपर डेविड डा गिया को छकाते हुए गेंद को गोल में डाल दिया.
दूसरे हाफ में यूनाइटेड की टीम ने अधिक बॉल पोजेशन रखा, लेकिन उसे बराबरी का गोल करने में सफलता नहीं मिली.
इस हार ने यूनाइटेड को 13 अंकों के साथ तालिका में 10वें पायदान पर धकेल दिया है जबकि बोर्नमाउथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. उसके 16 अंक हैं.