विलारियल: स्पेन के फुटबॉल क्लब विलारियल ने गुरुवार को उनाई एमरी को अगले तीन सीजन के लिए अपना नया मैनेजर नियुक्त किया है. एमरी को आर्सेनल ने 18 महीने रखने के बाद नवंबर-2018 में कोच पद से हटा दिया था.
क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में लिखा है, "एमरी विश्व फुटबॉल का विशाल अनुभव रखने वाले काफी सम्मानित कोच हैं. उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन, आर्सेनल जैसे क्लबों को कोचिंग दी है. सेविला एफसी और वालेंसिया सीएफ के साथ सफलतापूर्वक काम करने के बाद वो ला लीगा के बारे में जानते हैं."
एमरी ने मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत लोर्का डेपोर्टिवा से की थी और उसे दूसरी डिविजन में पहुंचाया था. इसके बाद वो अल्मेरिया गए थे और उसे ला लीगा में प्रमोट कराया था.
उनको कोच रहते आर्सनल यूईएफए यूरोपा लीग 2018-19 में उप-विजेता रही थी.
उनाई एमरी का करियर
एमरी ने मैनेजर के तौर पर करियर की शुरुआत करते हुए 2004 में पहली बार लोरका डिपोरटिवा का हिस्सा बने थे. जिसके बाद उन्होंने 2006 में अलमेकिया को मैनेज किया. 2008 में एमरी वेलेंसिया से जुड़े और 2012 में 1 साल तक स्पार्टक मोस्को को अपनी सर्विसेज दीं. 2013 में सेविला से जुड़े और 2016 में पैरिस सेंट जर्मेन का हिस्सा बने. इन्हीं की मौजूदगी में नेमार जूनियर को पीएसजी से ऑफर भेजा गया था. जिसके बाद एमरी ने आर्सीन वेंगर की रियासत को संभालते हुए आर्सेनल से जुड़े. अब उन्होंने विला रियाल से अपना नाता जोड़ा है.
-
💛💛 Welcome @UnaiEmery_! 💛💛https://t.co/IkLXttcwVa pic.twitter.com/tUui5ChDCP
— Villarreal CF English (@Eng_Villarreal) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">💛💛 Welcome @UnaiEmery_! 💛💛https://t.co/IkLXttcwVa pic.twitter.com/tUui5ChDCP
— Villarreal CF English (@Eng_Villarreal) July 23, 2020💛💛 Welcome @UnaiEmery_! 💛💛https://t.co/IkLXttcwVa pic.twitter.com/tUui5ChDCP
— Villarreal CF English (@Eng_Villarreal) July 23, 2020
संभाली थी आर्सीन वेंगर की रियासत
2018 में आर्सीन वेंगर ने आर्सनल का साथ छोड़ा था जिसके बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि अब उनकी जगह कौन लेगा जिसके बाद आर्सेनल की ओर से ये घोषणा की जाती है कि पूर्व पीएसजी कोच उनाई एमरी की ताजपोशी की जाएगी. हालांकि उनाई के करियर के सर्वश्रेष्ठ सालों की तरह नहीं थे उनके आर्सेनल के दिन जिसके बाद उनको वो पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.