पेरिस: यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूएफा) ने कोरोनावायरस महामारी के कारण चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के सभी मैचों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसके अलावा जून में प्रस्तावित सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों को स्थगित कर दिया गया है, जिसमें यूरो-2020 भी शामिल है.
यूएफा की कार्यकारी ईकाई ने बुधवार को अपने सभी 55 राष्ट्रीय फुटबॉल संघों के महासचिवों और मुख्य कार्यकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की. इस दौरान 17 मार्च को गठित ग्रुप से भी आगे के कार्यक्रम के लिए रिपोर्ट मांगी गई.
उन्होंने कहा, ''यूएफा प्रतियोगिता के अन्य सभी मैच, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच भी शामिल हैं, को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है. यह निर्णय यूरोप के 55 सदस्य संघों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई चर्चा के बाद लिया गया.”
उल्लेखनीय है कि यूरोप एलीट चैंपियंस लीग, यूरोपा लीग के सेकेंड टियर और महिला चैंपियंस लीग को पहले ही स्थगित किया जा चुका है. इससे पहले यूएफा चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के 2019-20 सत्र के फाइनल मुकाबले को दर्शकों के बिना आयोजित कराने की चर्चा थी, लेकिन यूएफा ने इसे स्थगित करने का फैसला किया.