वाशिंगटन: विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा एक बयान जारी किया है. फीफा ने कहा है कि कोविड- 19 की चुनौतियों को देखते हुए ओलंपिक के लिए फुटबॉल टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. लेकिन किसी एक मैच के लिए केवल 18 खिलाड़ी ही उपलब्ध रह सकते हैं.
ओलंपिक के लिए इससे पहले फुटबॉल टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता था. जबकि चार वैकल्पिक खिलाड़ियों को रखा जाता है. इन खिलाड़ियों का उपयोग किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर किया जाता था. एक बार एक खिलाड़ी बाहर होने पर वापसी नहीं कर सकता था.
यह भी पढ़ें: कोविड से बढ़ती चिंताओं के कारण एशिया में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट किए गए रद
नए बदलाव का मतलब है कि तोक्यो ओलंपिक में कुल 22 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह बदलाव कोरोना वायरस के कारण टीमों के सामने आने वाली चुनौतियों को देखते हुए किया गया है.