लंदन: टॉटनहम हॉटस्पर के विंगर और वेल्स के फुटबॉलर गेरेथ बेल पिंडली की चोट के कारण अगले कुछ सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे.
यह स्टार खिलाड़ी पिछले सप्ताह लीग कप क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गया था. इस मैच में टॉटनहम हॉटस्पर ने स्टोक को हराया था.
ब्राजील के कार्लोस विनिसियस ओर लुकास मोरा का भी बुधवार को फुल्हम के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना नहीं है.
टॉटनहम हॉटस्पर के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बेले फिट हो पाएगा. इसके अलावा मुझे लुकास और विनिसियस के भी फुल्हम के खिलाफ मैच तक फिट होने को लेकर संदेह है."