ETV Bharat / sports

CHAMPIONS LEAGUE : टॉटेनहम ने रेड स्टार को 4-0 से शिकस्त दी - TOTTENHAM VS RED STAR

चैम्पियंस लीग के ग्रुप-बी के मैच में टॉटेनहम हॉटस्पर ने रेड स्टार बेल्ग्रेड को 4-0 से हरा दिया है.

NEENDED
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:30 PM IST

बेलग्रेड : टॉटेनहम हॉटस्पर ने बुधवार रात शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-बी के मैच में रेड स्टार बेल्ग्रेड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इंग्लिश क्लब की इस जीत में सोन ह्यूंग-मिन ने सबसे अहम भूमिका निभाते हुए दो गोल किए.

इस जीत के बाद टॉटेनहम ग्रुप-तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. तीसरे स्थान पर मौजूद बेलग्रेड के केवल तीन अंक हैं. शीर्ष पर बायर्न म्यूनिख मौजूद है, उसके 12 अंक हैं.

मैच के दौरान टॉटेनहम हॉटस्पर और रेड स्टार बेल्ग्रेड के खिलाड़ी
मैच के दौरान टॉटेनहम हॉटस्पर और रेड स्टार बेल्ग्रेड के खिलाड़ी

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, मेहमान टीम बढ़त बनाने में कामयाब हो गई. 34वें मिनट में गियोवानी लो सेल्सो ने टीम का पहला गोल किया.

ये भी पढ़े- Champions League: रोर्डिगो की हैट्रिक के दम पर जीती रियल मैड्रिड

इसके बाद, मेजबान टीम दोबारा मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई और दूसरा हाफ पूरी तरह से टॉटेनहम के नाम रहा.

मैच के 57वें और 61वें मिनट में सोन ने मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई और स्कोर 3-0 कर दिया.

चौथा गोल 85वें मिनट में अनुभवी क्रिस्टियन एरिक्सन ने दागा.

बेलग्रेड : टॉटेनहम हॉटस्पर ने बुधवार रात शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-बी के मैच में रेड स्टार बेल्ग्रेड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इंग्लिश क्लब की इस जीत में सोन ह्यूंग-मिन ने सबसे अहम भूमिका निभाते हुए दो गोल किए.

इस जीत के बाद टॉटेनहम ग्रुप-तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. तीसरे स्थान पर मौजूद बेलग्रेड के केवल तीन अंक हैं. शीर्ष पर बायर्न म्यूनिख मौजूद है, उसके 12 अंक हैं.

मैच के दौरान टॉटेनहम हॉटस्पर और रेड स्टार बेल्ग्रेड के खिलाड़ी
मैच के दौरान टॉटेनहम हॉटस्पर और रेड स्टार बेल्ग्रेड के खिलाड़ी

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, मेहमान टीम बढ़त बनाने में कामयाब हो गई. 34वें मिनट में गियोवानी लो सेल्सो ने टीम का पहला गोल किया.

ये भी पढ़े- Champions League: रोर्डिगो की हैट्रिक के दम पर जीती रियल मैड्रिड

इसके बाद, मेजबान टीम दोबारा मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई और दूसरा हाफ पूरी तरह से टॉटेनहम के नाम रहा.

मैच के 57वें और 61वें मिनट में सोन ने मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई और स्कोर 3-0 कर दिया.

चौथा गोल 85वें मिनट में अनुभवी क्रिस्टियन एरिक्सन ने दागा.

Intro:Body:

CHAMPIONS LEAGUE : टॉटेनहम ने रेड स्टार को 4-0 से शिकस्त दी



 



 

चैम्पियंस लीग के ग्रुप-बी के मैच में टॉटेनहम हॉटस्पर ने रेड स्टार बेल्ग्रेड को 4-0 से हरा दिया है.





बेलग्रेड : टॉटेनहम हॉटस्पर ने बुधवार रात शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-बी के मैच में रेड स्टार बेल्ग्रेड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इंग्लिश क्लब की इस जीत में सोन ह्यूंग-मिन ने सबसे अहम भूमिका निभाते हुए दो गोल किए.



इस जीत के बाद टॉटेनहम ग्रुप-तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. तीसरे स्थान पर मौजूद बेलग्रेड के केवल तीन अंक हैं. शीर्ष पर बायर्न म्यूनिख मौजूद है, उसके 12 अंक हैं.



मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, मेहमान टीम बढ़त बनाने में कामयाब हो गई. 34वें मिनट में गियोवानी लो सेल्सो ने टीम का पहला गोल किया.



इसके बाद, मेजबान टीम दोबारा मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई और दूसरा हाफ पूरी तरह से टॉटेनहम के नाम रहा.



मैच के 57वें और 61वें मिनट में सोन ने मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई और स्कोर 3-0 कर दिया.



चौथा गोल 85वें मिनट में अनुभवी क्रिस्टियन एरिक्सन ने दागा.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.